Viral Video: नहर के धनाराघाट पुल पर दिखा बाघ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

खबर जनपद पूरनपुर तहसील क्षेत्र के धनाराघट नहर पुल से है, जहां जंगल रास्ते से गुजर रहे कार सवारों को अचानक बाघ दिख गया। इससे उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। वह लोग कार को रोक बाघ की वीडियो बनाने लगे। इस दौरान बाघ सड़क से होते हुए जंगल के अंदर चला गया। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कहां दिखा बाघ?

आपको बता दें, दियूरिया के जंगल से होते हुए बीसलपुर और माला रेंज के जंगल पीलीभीत जाने का रास्ता है। इन रास्तोें पर अक्सर राहगीरों को कभी बाघ, कभी तेंदुआ तो कभी अन्य वन्यजीव देखने को मिलते हैं। कभी कभार तो बीच सड़क पर बाघ आ जाने से आवागमन भी प्रभावित हो जाता है। इस प्रकार के वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

अक्सर दिखाई देते हैं बाघ

मंगलवार को भी हरीपुर रेंज के जंगल के एक बाघ का वीडियो वायरल हुआ धनाराघाट नहर पुल के पास का बताया जा रहा है। इसके मुताबिक कार सवार लोगों को सड़क किनारे जंगल में बाघ दिखाई देता है। वह कार को रोक उसका वीडियो बनाने लगते हैं। आवाज सुन बाघ कार के पास से होते हुए बीच सड़क पर पहुंच जाता है। इसके बाद वह सड़क को पार करते हुए जंगल के अंदर चला जाता है। हरीपुर रेंजर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जंगल के अंदर से रास्ता है। ऐसे में बाघ सड़क किनारे जंगल में अक्सर दिखाई देते रहते हैं। राहगीरों को सतर्कता बरतते हुए सड़क से आवागमन को प्रेरित किया जाता रहता है। हालांकि जंगल मार्ग पर राहगीरों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए टीम तैनात रहती है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version