Virat Kohli Fight: पुराने गुरू रवि शास्त्री ने विराट कोहली को दिया गुरूमंत्र, कह दी ये बड़ी बात

क्रिकेट के किंग विराट कोहली अपनी बैटिंग को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं उतना ही वे मैदान पर अपने आक्रामक रवईये के लिए भी मशहूर हैं, हाल ही में विराट के गुस्से का कहर गौतम गंभीर एंड कंपनी को झेलना पड़ा था जिसके बाद से पूरा मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और हर दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है।

क्रिकेट के किंग विराट कोहली(VIRAT KOHLI) अपनी बैटिंग को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं उतना ही वे मैदान पर अपने आक्रामक रवईये के लिए भी मशहूर हैं, हाल ही में विराट के गुस्से का कहर गौतम गंभीर एंड कंपनी को झेलना पड़ा था जिसके बाद से पूरा मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और हर दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है।

इस बार टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री(RAVI SHASTRI) ने कोहली को सपोर्ट करते हुए एक बयान दिया है जिसे लोग अलग-अलग एंगल से देख रहे हैं।

रवि शास्त्री फिलहाल IPL में इंग्लिश कांमेंट्री करते हैं। शास्त्री का विराट के लिए ये स्टटमेंट आया दिल्ली केपिटल्स  और रॉयल चैलेंजर बैंगलौर के बीच हुए मैच में। इस मैच में दिल्ली की ओर से फिल सॉल्ट काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे शास्त्री काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा ““If you get going, don’t change your tempo; try and up the ante.” हिंदी में इसका अर्थ है कि “यदि तुम जा रहे हो, तो अपनी गति मत बदलो; कोशिश करो और आगे बढ़ो” शास्त्री ने कहा तो ये फिल सॉल्ट की बल्लेबाजी पर था लेकिन बाद में उन्होने इसे विराट कोहली की ओर मोड़ दिया।

शास्त्री ने आगे कहा “फिल साल्ट एक उदाहरण है, एक बार जब वह खांचे में आ गया, तो उसने जाने नहीं दिया। यह ऐसी चीज है जिसे विराट के नजरिए से देखा जा सकता है।’

शास्त्री और विराट की आपस में काफी बनती थी, बल्कि जिस तरह से राजनीति में मोदी शाह की जोड़ी मानी जाती है उसी तरह क्रिकेट में शास्त्री और विराट की जोड़ी फेमस थी। बाद में शास्त्री रिटायर हो गए और फिर कोहली ने भी भारतीय टीम की कप्तनी छोड़ दी, लेकिन जो गुरू शिष्य का रिश्ता रवि शास्त्री और विराट कोहली के बीच था वो आज भी कायम है। शायद इसीलिए शास्त्री ने अपने शिष्य विराट को सही समय पर सही राय दी है।

शास्त्री की राय क्यो जरूरी है?

विराट कोहली जब से लय में वापस आए हैं तभी से उनका बल्ला लगातार चल रहा है और वे रिकॉर्डस् की बारिश करते जा रहे हैं। IPL 2023 में भी कोहली का बल्ला ठीक ठाक ही चल रहा है लेकिन चाहे सौरव गांगुली हों या फिर गौतम गंभीर, काइल मेयर्स हों या फिर नवीन उल हक, इन सभी को इस सीजन कोहली के गुस्से से रूबरू होना पड़ा। विराट विवादों में रहे, जुर्माना भी लगा और सोशल मीडिया पर कुछ तारीफतो कुछ किरकिरी भी हुई। लेकिन रवि शास्त्री इस बात को भांप गए कि इस लय में भी अगर विराट कोहली बल्ले से ज्यादा लगाव विवादों से रखेंगे तो वो ना तो उनके करियर के लिए ठीक होगा और ना ही भारतीय टीम के लिए। इसलिए शायद शास्त्री ने विराट को नसीहत दी कि आप जैसा कर रहें हैं वैसे कीजिए और आगे बढ़िए। शास्त्री ने कहा तो नहीं लेकिन उनका इशारा इसी ओर है कि विराट विवादों से दूर रहें।

Exit mobile version