कानपुर की बिल्हौर नगर पालिका में आज दोबारा हो रहा है मतदान…

Breaking:  यूपी के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिल्हौर नगर पालिका में आज दोबारा मतदान हो रहा है। दरअसल अराजकता तत्वों ने चुनाव खत्म होने के कुछ देर पहले ही दो बूथों की मत पेटियों में स्याही और पानी डाल दिया था। इसके अलावा  बूथ नंबर727 में 726 वोट पड़ने पर फर्जी वोटिंग की भी आशंका जताई गई थी। जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक में सड़कों पर उतरकर लोगों ने नारेबाजी की..

Breaking:  यूपी के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिल्हौर नगर पालिका में आज दोबारा मतदान हो रहा है। दरअसल अराजकता तत्वों ने चुनाव खत्म होने के कुछ देर पहले ही दो बूथों की मत पेटियों में स्याही और पानी डाल दिया था। इसके अलावा  बूथ नंबर727 में 726 वोट पड़ने पर फर्जी वोटिंग की भी आशंका जताई गई थी। जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक में सड़कों पर उतरकर लोगों ने नारेबाजी की। निर्दलीय प्रत्याशी शादाब खान और उसके समर्थकों ने वार्ड नंबर 16, 22 और 25 की मत पेटियों में पानी और स्याही डालने की शिकायत की थी। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग का फैसला लिया। निर्दलीय प्रत्याशी शादाब खान और समर्थकों ने वार्ड नंबर 16, 22 और 25 की मत पेटियों में पानी और स्याही डालने की शिकायत की थी। कल यानी 11 मई को यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हुए थे।

 

 

 

 

Exit mobile version