Weather News: कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा,पर्यटकों दें रहे है मुफ्त रहना-खाना

श्रीनगर : कश्मीर में 4 दिन से भारी बर्फ़बारी हो रही है,ऐसे में कश्मीरियों ने न केवल अपने मेहमाननवाज़ी बल्कि इंसानियत से भी पर्यटकों को रूबरू कराया है। आस पास के लोगो ने पर्यर्टको को मुफ्त रहने की जगह ,चाय ,पानी,और छोटे बच्चो के लिए दूध मुहैया कराया है साथ ही बर्फ में फसें लोगो को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचने में मदद की है।

ये इसलिए और अहम हो जाता है कि पाकिस्तान के मुरी में शनिवार को 10 बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। इन लोगों को बचाया जा सकता था, लेकिन उनकी गाड़ियां जाम में फंस गईं। कुछ लोगों का दम कार में चल रहे हीटर्स की वजह से घुट गया। उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था।

काफी ठंड में इतनी परेशानियों के बावजूद भी यहाँ के लोगो ने पर्यटकों की मदद करने में थोड़ा सा भी संकोच नहीं किया हाईवे पर फंसे टूरिस्ट्स के लिए ये कश्मीरी दाल, बिस्किट्स, पानी और बच्चों के लिए दूध तक मुहैया करा रहे हैं। जहां जरूरत होती है वहां उन्हें गर्म कपड़े और शॉल भी दिए जा रहे हैं। कई लोगों ने तो अपने घर के कमरे भी टूरिस्ट्स के लिए खोल दिए हैं, क्योंकि जमा देने वाली सर्दी में रात गुजारना नामुमकिन जैसा है, यह सभी काम कश्मीरियों ने बिना पैसों के किया।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version