लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ दिनों पहले अपने पार्टी से एक बड़े नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दरअसल पार्टी ने बहुत बड़े मुस्लिम चेहरा इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अब मायावती ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस की तारीफ में लगे हुए पूर्व विधायक- मायावती
इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के बहुत बड़े नेता थे.लेकिन इसके बावजूद बीएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया. अब इस पर यूपी की पूर्व सीएम एवं बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी और उनेक शीर्ष नेताओं की तारीफ में लगे हुए हैं. ऐसे पार्टी को बदलने वाले नेता पर आखिरकार जनता कैसे भरोसा करेगी.
पार्टी ने दी थी पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड की जिम्मेदारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव से एक साल पहले सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट वाले यूपी में बड़ा फेरबदल हुआ है. बहुजन समाज पार्टी ने अपने टीम से एक बड़े मुस्लिम चेहरे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. करीब 10 महीने पहले मायावती ने खुद इमरान मसूद को पार्टी दफ्तर बुलाकर पार्टी ज्वाइन कराया था और इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी थी. मसूद को पश्चिमी यूपी के साथ उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन अब इनपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
बसपा से बाहर होने के बाद कांग्रेस में जाने की अटकलें
गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी ऑफिस में बसपा ने 2024 के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक कराई थी. इस मीटिंग में इमरान मसूद को नहीं शामिल किया गया था. बीएसपी की सहारनपुर जिला यूनिट ने इमरान मसूद के ऊपर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिवधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. इसी को लेकर बसपा ने निष्कासित करने का बड़ा फैसला लिया था. वहीं कुछ दिनों पहले इन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तारीफ भी की थी. गौरतलब है इमरान मसूद कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ थामा था और फिर अक्टूबर 2022 में ये बसपा में शामिल हो गए थे. पार्टी से निष्कासित होने के बाद इनके फिर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.










