विधानसभा में जब सीएम योगी और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का हुआ आमना-सामना, फिर जो तस्वीर सामने आई…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव सोमवार को यूपी विधान भवन में मिले। दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिलाया। विधानसभा में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह था, जिस दौरान अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद थे। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।

इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और उनके प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया।

वही इसके पहले जब 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था तब विपक्ष का कोई भी नेता नजर नहीं आया था और आज की ताजा तस्वीर कई मायने में ख़ास है क्योंकि जिस तस्वीर का इंतजार सभी शपथ ग्रहण के दिन कर रहे थे वो आज सामने आई है।

Exit mobile version