नंबर प्लेट कहां भूल गई BO साहिबा..स्कॉर्पियो के शीशो पर काली फिल्म, हूटर साथ लिखा मजिस्ट्रेट

यूपी के हमीरपुर से बड़ी ही हैरान कर देने वाला मामला ही सामने आया है। काले रंग की स्कॉर्पियो गांडी पर बड़े-बड़े अक्सरों में मजिस्ट्रेट लिखा है। तो वहीं गाड़ी के शीशो पर काली फिल्म लगी है। इसके साथ ही हूटर भी खुलेआम लगा हुआ है। गाड़ी का मालिक बीओ के पद पर तैनात है। सब कुछ है लेकिन हैरानी की बात है कि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है।

दरअसल तस्वीरों में दिखाई दे रही काले रंग की बड़ी सी गाड़ी कुरारा ब्लाक की बीओ नेहा सोनी की है। नेहा सोनी ने प्राइवेट गाड़ी स्कॉर्पियो में मजिस्ट्रेट लिखवा रखा। लेकिन लगता है बीओ साहिबा नंबर प्लेट लगवाना भूल गई।

वहीं इसी बीच एआरटीओ आरपी सिंह का कहना है कि गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखवाना, काली फिल्म और हूटर लगवाना नियम के विपरीत है। उन्होंने कह कि गाड़ी मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े-Raebareli: माहे पासी का किला फतह करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, BJP नेताओं में कुछ यूं छिड़ी Facebook जंग

Exit mobile version