Manoj Bajpayee की इस फिल्म को लेकर क्यों हो रहा विवाद, ‘आसाराम’ के समर्थक क्यों तुले है फिल्म को बैन कराने पर ?

बॉलीवुड में अभिनेता मनोज बाजपेयी को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनके दमदार अभिनय के चलते ही उनकी झोली में कई बड़े बजट की फिल्में हैं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनके दमदार अभिनय के चलते ही उनकी झोली में कई बड़े बजट की फिल्में हैं। आपको बता दें, मनोज बाजपेयी की एक फिल्म आने वाली है जिसका नाम है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ मनोज बाजपेयी की ये आने वाली फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। आपको ये बता दें कि ये फिल्म आसाराम बापू के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं।

अब विवाद में फिल्म के आने की वजह भी जान लीजिए। दरअसल इस फिल्म को लेकर आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट ने आपत्ति जताई है। ट्रस्ट की ओर से फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है जिसमें मांग की गई है कि कोर्ट फिल्म के प्रमोशन और रिलीज पर रोक लगाए।

आसाराम के वकीलों ने कहा है कि इस फिल्म में बापू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। ये फिल्म आपत्तिजनक है और इसमें भक्तों की भावनाएं आहत हो सकती है। इसलिए कोर्ट इसकी रिलीज पर रोक लगाए। फिल्म को आने वाली 23 मई Zee5 पर रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version