WFI चीफ Brij Bhushan के खिलाफ महिला पहलवानों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, जल्द सुनवाई की गई मांग

दिल्ली में जंतर मंतर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैठीं महिला पहलवानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। पहलवानों की ओर से पेश हो रहे वकील आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने कल मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करेंगे। वहीं इससे पहले विनेश फोगाट सहित 7 महिला पहलवानों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं महिला पहलवानों का आरोप है कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद भी बृजभूषण शरणसिंह FIR नहीं दर्ज की गई। बता दें कि महिला पहलवानों ने कल देर रात सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की।

Exit mobile version