Badayun:हत्याकांड पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, इशारों में दी चेतावनी

Lucknow

उत्तर प्रदेश के बदायूँ में दो मासूमों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अब सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath)ने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में जवाब देते हुए कहा. ‘यूपी अपने विकास के संविधान और जनता की भावनाओं के अनुरूप उसी गति से आगे बढ़ेगा।’ जो भी होगा नियमानुसार होगा. वह जो भी करेंगे राज्य के हित में करेंगे. हम मानवता के हित में काम कर रहे हैं. अपराधियों को सही रास्ते पर लाने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाएंगे.

दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका की खारिज, खातों के पुनर्मूल्यांकन पर लगी रोक

मुख्य आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत

बदायूं में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी साजिद का कुछ घंटों बाद ही एनकाउंटर हो गया. घटना के बाद दो बच्चों की निर्मम हत्या के आरोपी साजिद ने पुलिस से हाथापाई की और फिर उस पर फायरिंग की गई. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और दुकानें भी तोड़ दी गईं. बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अब इलाके में शांति है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Lok Sabha 2024: भाजपा ने तमिलनाडू के 9 उम्मीदवारों तीसरी लिस्ट की जारी, पूर्व आईपीएस अन्नामलाई का भी नाम है शामिल

दूसरा आरोपी पकड़ा गया

शुक्रवार को दूसरा आरोपी जावेद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घटना के बाद जावेद अपना मोबाइल बंद कर भाग गया था। उन्होंने बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने एक वीडियो भी वायरल किया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूँ दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह आरोपी साजिद का भाई है। उस पर रखे गए 25 हजार रुपये के इनाम के दबाव में उसने बरेली के बारादरी थाने की सैटेलाइट पुलिस चौकी पर आत्मसमर्पण कर दिया। उसे यहां लाया जा रहा है. इससे हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Exit mobile version