जाकिर हुसैन उर्फ बिक्की की डेढ़ करोड़ की भूमि/भवन संपत्ति जब्त, पुलिस कर रही कार्रवाई

ख़बर गाजीपुर से है। जहां नगर पालिका परिषद के मुस्तफाबाद मोहल्ले में आईएस 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की तकरीबन डेढ़ करोड़ की बेनामी भूमि व भवन की संपत्ति को जिला प्रशासन के द्वारा आज कुर्क कर लिया गया है। दरअसल जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में धारा 14 (1) के तहत मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की बेनामी भूम व भवन की संपत्ति के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की गई है।

भारी फोर्स के साथ हुई कार्रवाई

ये कुर्क की कार्रवाई सीओ सिटी गौरव कुमार, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा और नगरपालिका ईओ लालचंद सरोज के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ हुई। मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि आईएस 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ बिक्की के ख़िलाफ़ 1 करोड़ 50 लाख की भूमि व भवन की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर के मामले में जाकिर हुसैन उर्फ बिक्की के नाम से 211.3 वर्ग मीटर भूमि व उस भूमि पर बने मदरसा के भवन को कुर्क किया गया है। जिसका सर्किल रेट 41 लाख 29 हजार है। जबकि बाजारू कीमत 1 करोड़ 50 लाख है। जिसे आज जिला प्रशासन द्वारा मुनादी करा कर कुर्क किया गया है।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version