Uttar Pradesh weather update:पिछले तीन–चार दिनों से प्रदेश को शीतलहर और घने कोहरे से राहत मिली है। बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत अधिकांश जिलों में धूप खिली, जिससे दिन और रात के तापमान में स्थिरता देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत महसूस हो रही है।
गुरुवार रात से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार रात से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है। इसके असर से लखनऊ और आसपास के इलाकों सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वर्षा का यह सिलसिला 25 जनवरी तक जारी रह सकता है।
बारिश से गिरेगा पारा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बारिश के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा में बदलाव और आसमान साफ होने से पश्चिमी एवं मध्यवर्ती जिलों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट पहले ही दर्ज की गई है।
इन जिलों में होगी बारिश
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के साथ अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, उन्नाव, अमेठी, कानपुर, सीतापुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर सहित आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल और आसपास के क्षेत्रों में भी बरसात के आसार जताए गए हैं।
26 जनवरी से मौसम साफ
मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 जनवरी को बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है, जबकि 25 जनवरी को मौसम शुष्क होने लगेगा। इसके चलते रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि संभव है। 26 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और अगले सप्ताह से दिन व रात का तापमान सामान्य रहने की पूरी संभावना है।









