25000 फीट की ऊंचाई पर IndiGo की फ्लाइट में मचा हंगामा, जब प्लेन में एक यात्री ने…

a-passenger-on-an-indigo-flight-tried-to-open-the-plane-gate-while-under-the-influence-of-cannabis

IndiGo Flight Drunk Passenger: इंदौर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक पैसेंजर ने ऐसा कदम उठाया, जिससे अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं क्रू मेंबर्स के भी होश उड़ गए। यात्री की हरकत के कारण एयरलाइन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल, मामला 21 मई का है, जब IndiGo की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने भांग के नशे में प्लेन का गेट खोलने की कोशिश की। उसकी इस हरकत के कारण 200 से ज्यादा पैसेंजर्स के साथ-साथ क्रू मेंबर्स की सांसे अटक गईं थीं। आनन-फानन में फ्लाइट में मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर कुर्सी से बांध दिया। प्लेन लैंड होते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण उसे जमानत दे दी गई।

जानकारी के मुताबिक वह यात्री भांग के नशे में था। और फ्लाइट टेकऑफ करने के बाद जब करीब 25 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची तो आरोपी पैसेंजर ने इस दौरान प्लेन का गेट खोलने की कोशिश की। पैसेंजरों और क्रू मेंबर्स के रोकने पर उसने गेट खोलकर कूदने की धमकी दी। जिसके बाद किसी तरह उस यात्री को पकड़ा गया और कुर्सी पर बिठाकर बांध दिया गया। उस पैसेंजर की एक गलती के कारण प्लेन क्रैश हो सकता था।

यह भी पढ़ें : American Airlines: फ्लाइट में फिर से पेशाबकांड, एक पैसेंजर ने साथ बैठे यात्री पर किया टॉयलेट, पूछने पर दी ये सफाई

IndiGo की फ्लाइट में तीसरी बार गेट खोलने की कोशिश

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी यात्री ने प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की है। इससे पहले 10 अप्रैल को भी एक पैसेंजर ने हैदराबाद से कोलकाता जा रही फ्लाइट के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की थी। वह भी नशे में धुत्त था, जिसे गिरफ्तार किया गया। लेकिन बाद में उसे जमानत भी मिल गई थी। इसके अलावा मई 2024 की शुरुआत में भी पश्चिम बंगाल के एक 22 वर्षीय युवक ने कोलकाता से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी।

Exit mobile version