नोएडा: अब वैवाहिक कार्यक्रमों में समारोह स्थल के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर पुलिस करेगी कार्यवाही

नोएडा/ललित पंडित: वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर शुरू होने से पहले नोएडा पुलिस तैयारी में जुट गई है। कार्यक्रम स्थल जैसे कि बैंक्वेट हॉल, लॉन, होटल व धर्मशाला इत्यादि का चिन्हीकरण कर नोएडा पुलिस नोटिस देने जा रही है। अमूमन देखा जाता है कि वैवाहिक स्थलों के बाहर कार पार्किंग होने के चलते लोगो का आवागमन प्रभावित होता है। आने जाने वाले लोगो को जाम व सड़क दुर्घटना जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा जॉइंट सीपी लव कुमार ने वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। कार्यक्रम स्थल के संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल परिसर में ही करनी होगी। रोड़ किनारे कार पार्किंग के चलते कार चोरी व सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। नोटिस में कार्यक्रम स्थल पर संचालकों को पार्किंग व्यवस्था करने, निकास द्वार पर यातायात के सुलभ संचालन की व्यवस्था करने, समारोह स्थल पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने, साउंड सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार रात 10 बजे के बाद प्रयोग न करने, ध्वनि के मानकों का कड़ाई से पालन करने, समारोह स्थल पर हर्ष फायरिंग न करने, अवैध रूप से शराब का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई है।

Exit mobile version