Mumbai Rains: मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने ही शहर की व्यवस्था को हिला कर रख दिया। रविवार और सोमवार को हुई तेज बारिश से दादर, परेल, कुर्ला जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। रेलवे ट्रैकों पर पानी भर गया, जिससे लोकल ट्रेनें देरी से चलीं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। IMD ने Mumbai के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आने वाले घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। BMC ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें।
लगातार बारिश से बिगड़ी व्यवस्था
25 मई सुबह 8 बजे से 26 मई सुबह 8 बजे तक मुंबई में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी में 15 मिमी बारिश हुई। सायन, दादर, माटुंगा, परेल, बायकुला जैसे क्षेत्रों में जलभराव से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। मस्जिद, दादर और बदलापुर स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनों की गति धीमी हो गई।
ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित
मध्य रेलवे Mumbai के प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही जारी है लेकिन गति कम कर दी गई है। पश्चिम रेलवे ने अपने ट्रैक सामान्य बताए हैं, हालांकि यात्रियों ने विलंब की शिकायतें की हैं। स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी ऑनलाइन जांच लें।
BMC की तैयारी और सतर्कता
35 साल में पहली बार मई में मानसून की दस्तक ने बीएमसी को अलर्ट कर दिया है। शहर की 96 डेंजर घोषित इमारतों में रहने वाले 3100 लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है। BMC ने नालों की सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और 24×7 कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिया है। स्कूलों, अस्पतालों व सार्वजनिक इमारतों की जांच कर मरम्मत तेज की जा रही है।
IMD ने Mumbai, ठाणे और पालघर में तेज हवाएं व बिजली गिरने की आशंका जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में BMC के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।