Delhi weather update: उत्तर भारत में मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में 21 मई को उमस भरी गर्मी के बाद शाम से बदले मौसम ने आंधी-बारिश के साथ दस्तक दी और अब 23-24 मई तक तेज हवाओं और बारिश का डबल अटैक जारी रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में हालात और भी भयावह हो गए हैं, जहां 65 जिलों में आंधी और बारिश ने अब तक 51 लोगों की जान ले ली है। झांसी में 100 तोतों की मौत और भारी तबाही की खबरें हैं। हिमाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक, पूर्वोत्तर राज्यों समेत पूरे देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी है।
दिल्ली में मौसम ने ली करवट, अलर्ट जारी
राजधानी Delhi में 21 मई की शाम से ही तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम विभाग ने 23 और 24 मई के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23-25°C और अधिकतम तापमान 37-38°C के बीच रहने की संभावना है। अगले दो दिन Delhi में तेज आंधी, बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है। 25 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में तबाही का मंजर, 51 मौतें
21-22 मई की रात को उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में आए तूफान ने तबाही मचा दी। कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी, अलीगढ़ जैसे जिलों में तेज हवाओं और बारिश से मकान, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। बुलंदशहर और मेरठ में हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रही। मुरादाबाद, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं, कासगंज, चित्रकूट, और आजमगढ़ जैसे जिलों में भी जनहानि हुई है।
झांसी में 100 तोतों की मौत, मथुरा में पेड़ और पोल गिरे
झांसी की गुरसहाय तहसील के सिंगार गांव में तेज तूफान की वजह से करीब 100 तोतों और मैनाओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हुए। मैनपुरी में 400 बिजली के खंभे टूट गए और मथुरा में कई पेड़ और पोल धराशायी हो गए। कासगंज के लहर गांव में झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। अलीगढ़ के गोदाम में हजारों क्विंटल चावल सस्ते दामों में बिक गया।
देशभर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
23 से 28 मई के बीच केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, पूर्वोत्तर राज्यों, मध्य भारत और हिमाचल-उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में भी अगले 5 दिनों तक तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका है।
तापमान में उतार-चढ़ाव, सावधानी जरूरी
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद फिर से बढ़ोतरी के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्रों ने आम जनता को अलर्ट रहने, घर से बाहर न निकलने और मोबाइल चार्ज रखकर आपात स्थिति में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। देश के कई हिस्सों में मौसम की मार अब जानलेवा साबित हो रही है। जहां दिल्ली और हिमाचल में मौसम सिहरन पैदा कर रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में यह जानलेवा साबित हुआ है। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।
वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक्शन