Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
25 साल पुराने राज से उठा पर्दा क्या वाकई में Akshay Kumar ने WWE के मशहूर रेसलर The Undertaker को हराया था ?

25 साल पुराने राज से उठा पर्दा क्या वाकई में Akshay Kumar ने WWE के मशहूर रेसलर The Undertaker को हराया था ?

नई दिल्ली: दुनियाभर में WWE देखी जाती है। मनोरंजन के इस अखाड़े के काफी लोग दीवाने हैं। रेसलिंग की इस दुनिया में कई महान प्लेयर हुए हैं, जिसने पूरी दुनिया में काफी लोगों का दिल जीता है। भारत जैसा विशालकाय देश भी इस लिस्ट में आता है। WWE के वर्ल्ड वाइड फेमस रेसलर की बात करें, तो इनमें  द अंडरटेकर (The Undertaker) शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) द रॉक (The Rock- Dwayne Douglas Johnson) ट्रिपल एच (Triple H) हल्क होगन (Hulk Hogan) स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) रोमन रेंज (Roman Reigns) और रेंडी ओर्टन (Randy Orton) जैसे और भी कई रेसलर शामिल हैं।

लेकिन आज के इस ऑर्टिकल में हम एक ऐसी बात के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म खिलाडियों का खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi) तो आपने देखी ही होगी, अगर नहीं भी देखी तो इसी से जुड़ी एक Important बात आज आपको बताने जा रहे हैं।

इस फिल्म को इसी साल रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। 14 जून 1996 को ये फिल्म रिलीज हुई थी, जो पर्दे पर सुपरहिट साबित रही थी। इस फिल्म में पहली बार WWE के किसी फेमस नाम यानि द अंडरटेकर (The Undertaker) को दिखाया गया था।

अक्षय कुमार के धमाकेदार एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं ? इस फिल्म में दिखाया गया The Undertaker का पात्र असली नहीं था। कहने का मतलब ये है कि इस फिल्म में जिस अंडरटेकर को अक्षय कुमार से लड़ता हुआ दिखाया गया था, वह असली नहीं था। इस बात के बारे में खुद अक्षय कुमार ने खुलासा किया है।

खिलाड़ी कुमार ने अपनी इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर इस राज से पर्दा उठाया है। अक्षय के इस खुलासे से सभी लोग हैरान हो गए हैं।

दरअसल एक्टर ने एक मीम शेयर करते हुए बताया है कि “फिल्म खिलाडियों का खिलाड़ी में WWE रेसलर एंड अंडरटेकर को उन्होंने नहीं हराया था, बल्कि ब्रायन ली (Brian Lee) ने अंडरटेकर का किरदार निभाया था।”

अक्षय के इस पोस्ट पर मजाकिया तौर पर कमेंट करते हुए WWE Super Star The Undertaker ने लिखा, “मुझे बताना जब भी रियल फाइट के लिए तैयार हो। इसके जवाब में अक्षय कुमार ने मजाकिया तौर पर कमेंट कर लिखा, भाई मैं अपना बीमा देखकर बताता हूं।”

अक्षय कुमार का यह पोस्ट वारल हो गया है। और लोगों ने अंडरटेकर को टैग करना भी शुरू कर दिया है। अभिनेता के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है, एक बार फिर से मुकाबला हो जाए। इस बहाने WWE में The Undertaker की वापसी भी हो जाएगी।

बताते चलें कि इस फिल्म में अंडरटेकर का किरदार निभाने वाले ब्रायन ली Undertaker के चचेरे भाई और एक प्रोफेशनल रेसलर हैं। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और रेखा अभिनय करती हुई नज़र आईं थी।

Exit mobile version