Hero Xoom 110 Launched in india

HERO कंपनी ने मार्केट में एक टू व्हीलर हाई माइलेज स्कूटर को पेश किया है।  इसकी कीमत भी काफी किफायती होने वाली है। ग्राहक Hero Xoom 110 के नाम से स्कूटर्स को जान सकते है। आपको इस स्कूटर के बारें में विस्तार से बताते है।

Hero Xoom 110 price in hindi

कम कीमत में स्कूटर की तलाश करने वालों की मौज होने वाली है। कंपनी ने इसे कम कीमत में ही मार्केट में लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो बता दें ग्राहक दो वेरिएंट ऑप्शन में खरीदी कर सकते है। इच्छुक ग्राहक Hero Xoom 110 को 68,599 हजार एक्स शो-रूम शुरऊआती कीमत में खरीदी कर सकते है। इसी के साथ Xoom LX मॉडल को 71,799 हजार रूपय में खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।

Hero Xoom 110 Specifications In india

  • 9 cc का दमादार इंजन दिया गया है।
  • 161 Ps की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है।
  • हाई माइलेज स्कूटर है 45 kmpl  की माइलेज के साथ स्कूटर को लाया जा रहा है।
  • स्पोर्टी लुक के साथ ट्यूबलेस टायर को पेश किया है। यानी एडवासं फीचर्स और मॉडर्न लुक दिया गया है।
  • जूम 110 में फर्स्ट-इन-सेगमेंट कॉर्नर बेंड लैम्प्स से लैस
  • कनेक्टिवीटी के तौर पर कंपनी ने डिजिटल कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फोन बैटरी स्थिति और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे सुविधाओं को जोड़ा है।
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट
  • एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट नेवीगेशन फीचर से लैस होगा