कचौड़ी की दुकान पर वसूली कर रहे थे Delhi Police के 4 सिपाही, ऐसे फंसे CBI के जाल में

आजकल खाकी की दादागिरी है कि रूकने का नाम नहीं ले रही। ये लोग वर्दी की एवज में नाजाने कितने ही लोगों को लूट रहे है। इसी बीच CBI बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां खाकी को CBI ने रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल CBI ने बुधवार को गांधी नगर थाने के चार पुलिसकर्मियों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने गांधी नगर क्षेत्र में कचौड़ी की दुकान चलाने वाले युवक से दस हजार रुपये की वसूली की थी। पुलिसकर्मी वसूली की रकम एक कपड़ा दुकानदार के जरिए ले रहे थे। CBI ने कपड़ा दुकानदार भी पकड़ लिया है।

दस हजार में हुआ था सौदा पक्का

वहीं जानकारी मिली है कि 24 वर्षीय युवक गांधी नगर के नानक बस्ती में कचौड़ी की दुकान चलाता है। गांधी नगर थाने के हेड कांस्टेबल नीरज राणा व अमित मलिक उससे 20 हजार रुपये की वसूली मांग रहे थे। आरोप है कि रकम न देने पर पीड़ित को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। वहीं पुलिसकर्मी दुकानदार से सामान भी ले गए थे। इसके बाद पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से बात कर दस हजार रुपये में सौदा तय किया।

CBI ने ऐसे बिछाया जाल

इन सब के बाद पीड़ित दुकानदार ने सोमवार को CBI के मुख्यालय में जाकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। जिसके बाद बुधवार को CBI ने जाल बिछाया। पुलिसकर्मियों ने दीपक नाम के कपड़ा दुकानदार को पीड़ित के पास रकम लेने के लिए भेजा। दुकानदार ने जैसे ही पीड़ित से रकम ली तभी उसे CBI ने पकड़ लिया। इसके बाद में पुलिस ने हेड कांस्टेबल अमित मलिक व उदयभान, कांस्टेबल सोनू व गगन को पकड़ लिया। जांच में CBI को पता चला है कि इसमें हेड कांस्टेबल नीरज राणा भी शामिल है। जो दिल्ली से बाहर है। फिलहाल CBI पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े-लखीमपुर खीरी: स्वेच्छा से बाइक पर बैठकर गई लड़कियां, शादी की जिद पर अड़ी तो कर दी हत्या, SP का बयान

Exit mobile version