Hajipur गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कोतवाली : भोगनीपुर कोतवाली के बरौनी थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार सदस्‍यों की संदिग्‍ध परिस्‍थितियों में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। चारों के शव एक ही कमरे में बंद मिले हैं। परिवार के मुखिया का छत के पंखे में शव लटका मिला। घर का मुखिया गुजरात में नौकरी करता था। वह एक हफ्ते पहले ही अपने घर वापिस लौटा था। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची। वहीं मारे गए चार सदस्य में, पति, पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। चरों के पैरों में खून लगा हुआ भी मिला है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version