नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत की राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम धमाको से दहल उठी। कार में हुए ब्लास्ट से इलाके में हडकंप मया। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इस धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भूटान दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। गृहमंत्री ने ऑपरेशन की कमान संभाल ली है।
बिहार चुनाव के बीच बड़ी आतंकी साजिश से दिल्ली दहल उठी। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण धमाके हुए। इन धमाकों ने 9 लोगों को जिंदगी निगल ली, दजनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार धमाका एक इको वैन में हुआ, जिससे आसपास खड़ी तीन गाड़ियों में आग लग गई और इलाके में भगदड़ मच गई। ब्लास्ट से नौ लोगों की मौत हो गई है। 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं और इलाके की गहन जांच कर रही हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी साक्ष्य जुटाने में लगे हैं। पुलिस ने लाल किला और आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। धमाके की प्रकृति और इसके पीछे किसी आतंकी साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसियां हर एंगल से सुराग तलाश रही हैं।
दिल्ली में इस वक्त हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है ये धमाका गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक इको वैन में हुआ, जिससे आसपास की तीन गाड़ियों में आग लग गई। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र को घेरकर पुलिस व एनएसजी की टीमें जांच में जुट गई हैं। मौके से सामने आ रही तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है हताहतों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके इतने भीषण थे कि आसपास धुआं ही धुआं फैल गया। कारों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका एक खड़ी कार में हुआ था, जिससे आस-पास की गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। अधिकारी किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से फोन पर बात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली।
गृहमंत्री अमित शाह ने ने घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने और साजिश की हर एंगल से जांच करने के निर्देश दिए। दिल्ली के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने बताया कि शाम को उन्हें मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि शाम 7ः29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। मलिक ने कहा कि विस्फोट के कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की आर्मी और नापाक खूफिया एसेंसी भारत को दहलाने की साजिशें रच रही हैं। आईएसआई ने अपने स्लीपर सेल को अलर्ट कर दिया है। जासूसों को मैदान पर उतार दिया है। भारत के अंदर आतंकवादी बड़े नरसंहार का प्लान बना रहे हैं। भारत की खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं और फर्जी फील्ड मार्शल मुल्ला मुनीर की आतंकी फैक्ट्री को बर्बाद करने के लिए रण में उतर चुकी है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर, हरियाणा और गुजरात पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए सात आतंकियों को दबोचा है। इनके पास से करीब 2900 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद कर जैश के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
अब हम आपको बताते हैं तीन दिन से चल रहे ऑपरेशन के बारे में। दरअसल, गुजरात एटीएस ने तीन आतंकवदियों को अरेस्ट किया था। एटीएस ने खुलासा किया है कि ये जहरीले रसायन के जरिए कोई बड़ा आतंकी हमला करने वाले थे। इनमें से दो का संबंध उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके से है। इनमें एक शामली जनपद के झिंझाना कस्बे का निवासी आजाद है और दूसरा लखीमपुर खीरी जनपद का मोहम्मद सुहैल है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे स्थित दाउद मदरसे से धार्मिक शिक्षा प्राप्त की थी। पकड़े गए आतंकियों के पास से जो विस्टोटक मिला है, उसे रसायन विपेन तैयार किया जाता है।
गुजरात एटीएस के एक्शन के बाद जम्मू कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को अरेस्ट किया है। एक आतंकी के खुलासे के बाद फरीदाबाद से 2900 केजी विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। कुल सात आरोपियों ने दो डॉक्टर है। बताया जा रहा है कि यूपी के एक शहर से लेडी डॉक्टर को भी पकड़ा गया है। वह भी आतंकी साजिश में शामिल थी। फिलहाल देश की ख्ुफिया एजेंसियां लगातार ऑपरेशन चलाए हुए हैं। जम्मू-कश्मीर से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
