उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिर तन से जुदा की घटना से पूरा मेरठ दहशत में है. मेरठ में तालिबानी मानसिकता हावी होती जा रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले मेरठ के परीक्षित थाना क्षेत्र में बुधवार को बरामद हुए सिर कटी लाश की पहचान दीपक त्यागी के रूप में हुई थी। सिर कटी लाश मिलने की सूचना पर आननन-फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई तो पता लगा कि दीपक त्यागी नाम के शख्स की लाश है, जिसकी नृशंस हत्या की गई थी. ये घटना 26 सितंबर की है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है, कोई भी सुराग पुलिस नहीं खोज पाई है।
बता दें कि मृतक दीपक दो दीन से लापता था. यह घटना मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र की है, जहां दिपक त्यागी की हत्या के बाद उसकी लाश गांव के बाहर फेंक दी गई थी. सिर कटी लाश देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और चारों ओर चीख पुकार मच गई. इसके बाद आनन- फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई. सूत्रों का कहना है की हत्यारों ने पहले दीपक त्यागी को को नशे से बेहोश किया उसके बाद उसके कपड़े बदलें, पैरों की चप्पल निकाली और 5 दिन पहले चोरी हुआ मोबाइल उसके पास रख दिया. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि मुस्लिम युवती से दीपक त्यागी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, यह बात जैसे ही परिवार वालों को पता चली उन्होनें इस मामले पर अपनी असहमती जाहिर की. वहीं पीड़ित के परिजनों का आरोप है की विशेष समुदाय के लोगों ने ही इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया है।
इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्याकांड के खुलासे के लिए जाम लगाकर हंगामा भी किया. काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.वहीं, पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री चुनौती बन चुकी है.

दीपक त्यागी का कटा हुआ सिर और हत्यारोपियों को ढूंढने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। गांव और तालाब के साथ खेल तक खंगाल लिए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पांच दिन से एसओजी, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और पुलिस की टीमें छानबीन में जुटी हैं। शुक्रवार को भी चार जेसीबी मंगाकर सर्च अभियान चलाया गया। इसके बावजूद नतीजा शून्य रहा। पुलिस अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है।
खजूरी गांव में बताई गई दीपक की अंतिम लोकेशन
परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे दीपक त्यागी के हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। दीपक की अंतिम लोकेशन खजूरी के जाटव मोहल्ले में बताई गई। पास के गांव अहमदनगर बढ़ला में एक युवती से उसके प्रेम संबंध बताए गए। उक्त युवती ने बताया कि तीन माह से दीपक से बोलचाल बंद थी। खजूरी और अहमदनगर बढ़ला के 20 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस तीन दिन से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा कि दोनों गांव में ही दीपक का कातिल छुपा हो सकता है।
दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो घेरेंगे थाना
किसान नेता मांगेराम त्यागी नेखजूरी पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। कहा कि दो दिन में कातिलों की गिरफ्तारी और सिर बरामद नहीं होने पर परीक्षितगढ़ थाने का घेराव करेंगे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के पीड़ित के घर न आने पर नाराजगी जताई। इसके दो घंटे बाद एडीएम ई अमित सिंह और एसडीएम अखिलेश कुमार पहुंचे। वहीं समाजसेवी सचिन सिरोही ने आंदोलन की चेतावनी दी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के दीपक त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा और परिजनों को सांत्वना दी।