नई दिल्ली: छोटे पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। फिल्मों और म्यूजिक एल्बमस में अपने अभिनय और हुस्न से वाहवाही बटोरने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/02/72ee5418-image.png)
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CoUK7wPtWp0/?utm_source=ig_web_copy_link
आए दिन मौनी रॉय अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगाती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फिट फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका हाथों से जाने नहीं देती हैं। मौनी की लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/02/4b8ce1ce-image.png)
हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ग्रे बिकिनी पहने हुए नज़र आ रही हैं। इसी के साथ मौनी ने अपने सेक्सी लुक को अपने बालों को ब्रेडेड हेयरस्टाइल लुक से कंप्लीट किया हुआ है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/02/f9396173-image.png)
उनकी इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं। उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों को अब तक 23 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है।