Kasganj: कासगंज जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है, खासकर ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं। जलभराव के चलते गांवों से निकलना मुश्किल हो गया है। जब जिलाधिकारी मेधा रूपम को इस समस्या की जानकारी मिली, तो उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया।
DM ने ट्रैक्टर से किया गांव का दौरा
शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान गंगागढ़ गांव (Kasganj) के निवासियों ने डीएम को गांव में फैले जलभराव की समस्या से अवगत कराया। डीएम ने तुरंत मौके पर जाकर निरीक्षण करने का फैसला किया। जलभराव के कारण उनकी सरकारी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी, तो उन्होंने ट्रैक्टर से गांव का दौरा किया।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास विभाग और पंचायत राज विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: मेरठ में 3 मंजिला इमारत गिरने से 10 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
कौन है डीएम मेधा रूपम?
इसके बाद डीएम मेधा रूपम ने बिजली आपूर्ति की स्थिति का भी निरीक्षण किया और भिटोना उपकेंद्र पहुंचकर विद्युत आपूर्ति में सुधार के निर्देश दिए। इसी प्रकार, रामपुर गांव में भी जलभराव के गंभीर हालातों के चलते डीएम ने तत्काल सुधार के आदेश दिए ताकि स्थिति जल्द सामान्य हो सके।
डीएम मेधा रूपम, प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी की पुत्री हैं, और कासगंज में उनके नेतृत्व ने कई विकास कार्यों को गति दी है। इससे पहले वह हापुड़ की जिलाधिकारी और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।