नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मुकाबला गावा में चल रहा है। खेल के तीसरे बारिश बाधा बनी तो वहीं बैटर्स के चलते टीम इंडिया इस वक्त संकट में हैं। ऐसे में हम आपको एक क्रिकेट से जुड़े किस्से से रूबरू कराने जा रहे हैं। ये कहानी 4 मार्च 1992 की है। जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्डकप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 217 रन का लक्ष्य रखा था। जावेद मियांदाद और आमिर सोहेल पाकिस्तान को जीत के करीब ले जा रहे थे। तभी बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा आज तक होती रहती है।
वर्ल्डकप 1992 का किस्सा
दरअसल, 1992 के वर्ल्डकप का एक मुकाबला सिडनी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने 49 ओवर में सात विकेट पर 216 रन बनाए थे। पाकिस्तान की शुरूआत ठीक हुई। आमिर सुहैल और जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंचा दिया था। फिर अचानक पाकिस्तान के विकेट गिरने लगे। सुहैल 62 रन बनाकर आउट हो गए। मलिक 12 रन बनाकर चलते बने, इमरान खान शून्य पर रन आउट हो गए। वसीम अकरम को विकेट कीपर मोरे ने चार रन पर स्टंप कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता गया और पाकिस्तानी खेमे में हताशा। मोरे विकेट के पीछे बार-बार उछल-उछलकर अपील कर रहे थे।
मेढक की तरह की उछल कूद
मैच में जावेद मियांदाद पर दबाव बढ़ता जा रहा था। जिसे खत्म करने के लिए अचानक मियांदाद ने मोरे से कुछ कहा और फिर मोरे की तरह कूदकर नकल उतारने लगे। ऐसा दृश्य पहले किसी ने नहीं देखा था। पश्चिमी मीडिया ने दूसरे दिन ’जंपिंग जावेद’ के नाम से खबर छापी और मियांदाद की वह तस्वीर लोगों की याद का हिस्सा बन गई। जब जावेद मियादाद ने मेढक की तरह से उछल कूद की, तब गेंदबाजी सचिन तेंदुलकर कर रहे। जबकि विकेट के पीछे किरन मोरे थे। आखिर में ये मुकाबला भारत के नाम रहा।ं पाक की पूरी टीम महज 173 रन पर ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया।
विवाद का दूसरा नाम जावेद मियादाद
पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद और विवाद एक दूसरे का पर्याय माने जाते थे। बात चाहे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रॉडनी हॉग के रन आउट होने की हो, लिली से बहस या फिर अब्दुल कादिर को मैदान के बाहर चाकू लेकर डराने की, मैदान के अंदर-बाहर दोनों जगह विवाद मियांदाद के साथ रहे। इसी के चलते जावेद मियांदाद को विवाद का दूसरा नाम माना जाता है। बता दें, जावेद मियादाद पाकिस्तान के जबरदस्त बल्लेबाज थे। भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में जब पाकिस्तान को 1 गेंद पर 6 रन बनाने थे। ऐसे में जावेद मियादाद ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर पाकिस्तान को मैच जिताया था।
एक किस्सा ये भी कुछ खास रहा
भारत और पाकिस्तान के मैच की जब भी बात आती है 1996 विश्व कप का वो मैच भी याद आ जाता है जहां वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल भिड़ गए थे। इस विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सोहेल ने प्रसाद की गेंद पर चौका मार दिया था। फिर बाउंड्री की तरफ बल्ला करते हुए कहा था कि वह इसी तरह उनकी गेंदों को मारेंगे। इसके बाद अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड मार दिया था और उन्हें बाहर जाने का इशारा किया था। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी। जब अजय जटेजा ने एक छोटी और तेज पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और प्रसाद की घातक गेंदबाजी के आगे पाक ने सरेंडर कर दिया था।
अक्सर टकराते रहे दोनों टीमों के खिलाड़ी
2010 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में गौतम गंभीर और पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल की जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। इस मैच में अकमल ने गंभीर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों की बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक दूसरे के सामने आ गए जोर जोरे से चिल्लाने लगे। फिर धोनी, अंपायरों ने मामले को शांत किया। गंभीर का इससे पहले शाहिद अफरीदी से विवाद भी काफी सुर्खियां बटोर चुका था। एशिया कप-2010 में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर भिड़ गए थे। इस मैच में अख्तर और हरभजन सिंह ने कहासुनी हो गई थी। हरभजन ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी और फिर अख्तर की तरफ जोर-जोर से चिल्ला कर उन्हें दिखा रहे थे।