Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। सीएम ने बताया कि इस एयरपोर्ट के माध्यम से यहां के उत्पाद, किसानों की फसलें और अनाज सीधे देश और विदेश तक पहुंचेंगे। जिससे किसानों को सीधा लाभ होगा। आने वाले 10 सालों में यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है जिसमें पांच रनवे होंगे।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) को एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की योजना है। इसके बनने से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर दिल्ली-एनसीआर के हवाई यातायात का सारा भार है जो जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से कम होगा।
यह भी पढ़े: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, हादसे में कई महिलाएं घायल
पहले दिन जेवर एयरपोर्ट से 30 उड़ानें होंगी
पहले दिन जेवर एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय (Uttar Pradesh) दोनों मार्गों पर लगभग 30 उड़ानों का संचालन होगा। इंडिगो एयरलाइन को पहली उड़ान के लिए चुना गया है और इसकी उड़ानें एयरपोर्ट के शुभारंभ के दिन प्रमुख रूप से संचालित होंगी। इस संबंध में इंडिगो और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
फरवरी 2025 से इन उड़ानों (Uttar Pradesh) के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है जो उड़ानों के संचालन से लगभग 90 दिन पहले शुरू होगी। घरेलू उड़ानों की शुरुआत को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरलाइन कंपनियों, जैसे इंडिगो और अकासा एयर के बीच बातचीत चल रही है।
यह भी पढ़े: हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस