नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर एक कातिल ने चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। परिवारवाले एक्टर को ऑटो के जरिए अस्पताल लेकर पहुंचे। खून से उनके कपड़े लाल थे, पर चेहरे पर घबराहट के बजाए शातिर को न पकड़ पाने का मलाल था। हॉस्पिटल के अंदर वह घायल अवस्था में अपने छोटे बेटे के साथ दाखिल हुए थे। पत्नी करीनी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी सैफ के साथ थे। करीब 6 घंटे के ऑपरेशन के बाद सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत अब ठीक है। इनसब के बीच जिन डॉक्टर्स ने एक्टर का ऑपरेशन किया उनके बयान भी सामने आए। एक डॉक्टर ने सैफ को रियल लाइन का हीरो तो दूसरे ने टाइगर बताया।
डॉक्टर ने बताया रियल लाइफ की हीरो
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के लिए 16 जनवरी की रात काफी मुश्किलों भरी रही। देर रात एक शख्स घर में घुस आया और उसने सैफ पर एक के बाद एक 6 बार हमला लिया। सैफ ने खुद को और परिवार को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटें आईं। घायल सैफ को उनका बेटे इब्राहिम उठाकर ऑटो से मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल लेकर गए। जहां सैफ का इलाज हुआ। अब सैफ पूरी तरह ठीक हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने सैफ अली खान को लेकर कहा, जब सैफ पर उनके घर में हमला हुआ तो उन्होंने ‘एक हीरो की तरह’ हमलावर का सामना किया। डॉक्टर ने आगे कहा कि चाकू का घाव सैफ की रीढ़ से सिर्फ़ 2 मिलीमीटर दूर था। अगर चाकू और ज्यादा अंदर जाता तो रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो सकती थी। उन्होंने कहा, वो भाग्यशाली हैं, वो सिर्फ़ 2 मिलीमीटर से बच गए। जिस जगह चाकू लगा था, रीढ़ की हड्डी सिर्फ 2 मिलीमिटर दूर थी और उसमें चोट लग सकती थी।डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान ‘खून से लथपथ’ हालत में अस्पताल आए थे।
ऑटो चालक ने बयां की कहानी
सैफ अली खान को रात में ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा अस्पताल तक ले गए थे। ड्राइवर ने बताया कि जब वो सैफ के घर सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे रिक्शा रोकने के लिए कहा। उन्होंने बताया, फिर खून से लथपथ सफेद कुर्ता पहने सैफ ऑटो में चढ़ गए। मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर चोट थी, लेकिन हाथ पर चोट नहीं लगी थी। ड्राइवर ने बताया कि पहले बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा के ही लीलावती अस्पताल में जाने को कहा. ड्राइवर ने कहा। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने गेट पर गार्ड को आवाज़ लगाई और उससे कहा, कृपया स्ट्रेचर ले आओ. मैं सैफ अली खान हूं.। ड्राइवर के मुताबिक ऑटो सुबह करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचा था। ड्राइवर ने कहा कि उसने एक्टर को सात से आठ मिनट में अस्पताल छोड़ने के बाद उनसे किराया नहीं लिया।
पटौदी घराने के 10वें नवाब
सैफ अली खान एक एक्टर होने के साथ-साथ पटौदी घराने के 10वें नवाब भी हैं। सैफ के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी जाने-माने क्रिकेटर थे। वे इंडियन क्रिकेट टीम के यंगेस्ट कैप्टन रहे। सैफ अली खान की कुल संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपए है। सैफ के पास कई आलीशान घर हैं। उनके पास गुरुग्राम में पटौदी पैलेस, बांद्रा में दो आलीशान घर हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में बना उनका पैतृक पटौदी पैलेस सबसे खास है। पटौदी पैलेस की कीमत तकरीबन 800 करोड़ रुपए है। जिसमें राजशाही की झलक साफ दिखती है। सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता की मौत के बाद पटौदी पैलेस नीमराणा होटल्स के पास लीज पर चला गया था। 2014 तक पैलेस को एक लग्जरी प्रॉपर्टी के रूप में ऑपरेट किया गया। जिसके बाद सैफ ने 800 करोड़ रुपए चुकाकर पैलेस को वापस लिया।
सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं सैफ
सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। इस चार मंजिला अपार्टमेंट के हर फ्लोर पर तीन बेड रूम और आलीशान हॉल है। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है। अपार्टमेंट में एक हिस्सा योग और एक्सरसाइज के लिए रखा गया है। जहां सैफ और करीना योग करते हैं।
शादी के बाद फॉर्च्यून हाइट्स में रहे सैफ अली खान
सैफ, करीना से शादी करने के बाद बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे थे। दोनों लगभग 11 साल तक इस घर में रहे,। दूसरे बेटे जेह के जन्म से ठीक पहले सैफ और करीना फॉर्च्यून हाइट्स से नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। जिसके बाद सैफ अली खान अपने घर को रेंट पर दे दिया। 1500 स्क्वायर फीट के इस अपार्टमेंट को 15 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ 3.5 लाख रुपए मंथली रेंट पर दिया है। 2013 में इस घर की कीमत तकरीबन 50 करोड़ रुपए थी। सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ अपने नए घर में फॉर्च्यून हाउस वाली फीलिंग चाहते थे, इसलिए इसे भी वैसा ही डिजाइन किया गया है।
स्विट्जरलैंड में भी घर
सैफ के पास दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक स्विट्जरलैंड में भी घर है। यह आलीशान घर बर्फ की ऊंची पहाड़ियों और हरे-भरे मैदान के बीच जन्नत का एहसास दिलाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 33 करोड़ रुपए है। पटौदी परिवार को स्विट्जरलैंड में वैकेशन मनाना पसंद है। सैफ अली खान के पिता का रिश्ता मध्य प्रदेश से भी है। भोपाल में सैफ अली खान की करोड़ों की संपत्ति हैं। कोठी, तालाब और सैकड़ों एकड़ खेत हैं, जिसमें आसपास के ग्रामीण किसानी करते हैं। बताया जाता है कि एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद भी भोपाल में हैं। ये मस्जिद सैफ अली खान के परिवार ने अपनी जमीन पर बनवाई थी। मस्जिद को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से लोग आते हैं।
घड़ी, कार और डायमंड का शौक
सैफ को बचपन से ही घड़ियों का शौक रहा है। उनको पहली वॉच पिता मंसूर अली खान ने दिया था। सैफ को वॉच से इतना लगाव है कि वे हर प्रोजेक्ट से पहले ऐसी घड़ी खरीदते हैं, जो फिल्म और किरदार के हिसाब से हो। सैफ को डायमंड भी काफी पसंद है। एंगेजमेंट पर करीना को 5 कैरेट प्लेटिनम बैंड डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जाती है। वहीं अली खान लग्जरी और तेज रफ्तार कारों के शौकीन हैं। उनके गैराज में कई शानदार कार मौजूद हैं। ऑडी आर 8 स्पाइडर, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, रेंज रोवर वोग, लैंड रोवर डिफेंडर, फोर्ड मस्टैंग और जीप रैंगलर जैसी कार उनके गैराज में पार्क हैं। सैफ अली खान का खुद का ऐपरल ब्रांड भी है। उन्होंने 2018 में हाउस ऑफ पटौदी के नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया था। यह एक एथनिक वियर फैशनेबल ब्रांड है।
सैफ अली ने की दो शादियां
सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई। दोनों की शादी 1991 में हुई। अमृता सिंह भी दिग्गज अदाकारा रही हैं। सैफ और उनकी उम्र में काफी फासला है। मगर, दोनों को एक-दूजे से प्यार हुआ तो उम्र की सीमा आड़े नहीं आई। बता दें कि इनके बीच उम्र का करीब बारह-तेरह साल का फासला था। दोनों की शादी के बाद घर में दो बच्चों- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ। तभी सैफ की मुलाकात करीनी के साथ हुई। दोनों अच्छे दोस्त बन गए। इसकी जानकरी अमृता सिंह को हुई और दोनों के बीच दरार पड़ गई। अमृता और सैफ के बीच दूरियां बढ़ने लगी जिसके बाद अमृता से ये सब बर्दाश्त नहीं हो पाया और उन्होंने 2004 में सैफ से तलाक ले लिया। सैफ ने 2012 में करीना से शादी कर ली। सैफ अली खान ने अमृता से तलाक के बाद उन्हें पांच करोड़ रुपये दिए थे।