कानपुर ऑनलाइन डेस्क। बिठूर थानाक्षेत्र स्थित पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और विकास नाम के एक अन्य आरोपी को अरेस्ट कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी शबाना उर्फ शबनम ने पुलिस को बताया कि वह रेहान नाम के युवक से प्यार करती थी। पति प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा है। ऐसे में प्रेमी और उसके दोस्त विकास को अपने घर पर बुलाया। पति को शराब पिलाई। इसके बाद पति के सीने पर बैठ गई और उसका मर्डर कर दिया।
क्या है पूरा मामला
औरैया के दिबियापुर निवासी आदिब (44) पिछले 20 साल से बिठूर के ध्रुवनगर में मकान बनवाकर पत्नी शबाना और बेटे के साथ रहते थे। शनिवार को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को आदिब की पेंट की जेब से शक्तिवर्धक दवा की गोली के खाली रैपर मिले थे। मृतक की पत्नी ने ओवरडोज से पति की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर आदिब की हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मृतक के साले सलीम की तहरीर पर पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार देर रात शबाना को गिरफ्तार कर लिया था।
बहन के प्रेमी के बारे में मिली जानकारी
सलीम ने बताया कि बहनोई की आकस्मिक मौत की वह वजह तलाश रहे थे। इस बीच उसे बहन के प्रेमी रेहान के बारे में जानकारी मिली, जो अक्सर उसके घर पर आता रहता था। बहनोई जब इसका विरोध करते थे तो दोनों में कहासुनी होती थी। वारदात की रात भी रेहान बहनोई के घर पहुंचा था, जहां कहासुनी के बाद बहन ने रेहान संग मिलकर आबिद की गला दबाकर हत्या कर दी। सलीम ने बताया कि बहनोई की मौत के बाद शबाना ने उन्हें कॉल कर शक्तिवर्धक गोली की ओवरडोज लेने से मौत की सूचना दी थी। जब वह बहनोई के घर पहुंचे, तो आबिद के गले में चोट के निशान देखकर शक हुआ। उसने बहन से पूछा, तो वह इधर-उधर की बात करने लगी।
तालिब से इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती
एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक पूछताछ में शबाना ने बताया कि आबिद की झूले से गिरने की वजह से रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसलिए वह दवा खाता था। इस बीच उसने अपनी उम्र से 20 साल छोटे रेहान उर्फ तालिब से इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ली। एक दूसरे से फोन से बात करने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। उनके प्यार में आबिद रोड़ा बन रहा था। इस वजह से प्रेमी के साथ मिलकर दो महीने पहले पति की हत्या की साजिश रची थी। शबाना ने रेहान से फोन पर ही पति को लेकर बात की। दिल्ली में रहकर ऑटो चलाने वाला रेहान 17 जनवरी को कानपुर आ गया और घंटाघर स्थित रॉयल होटल में विकास के साथ रुका। विकास को नया ऑटो खरीदना था, इसलिए वह वारदात में शामिल हो गया।
फिर ऐसे किया मर्डर
रेहान और विकास के कानपुर पहुंचने पर 18 जनवरी की सुबह शबाना दोनों से होटल जाकर मिली। वहां उसने रेहान को 20,000 रुपये दिए। रेहान ने इसमें से 10 हजार रुपये विकास को दिए थे। इसके बाद घर आई और पति को शराब पिलाकर सोने के लिए कह दिया। उसके सोने के बाद रात करीब एक बजे खुद दरवाजा खोला। रेहान और विकास को घर के अंदर दाखिल होने में मदद की। फिर सोते में ही वह पति के सीने पर बैठ गई और उसका सिर पकड़ लिया। रेहान ने उसके हाथ-पैर पकड़े जबकि विकास ने आबिद का गला दबा दिया। 15 से 20 मिनट में आबिद ने दम तोड़ दिया । इसके बाद रेहान और विकास चले गए। अगले दिन सुबह शबाना ने रोने पीटने का नाटक शुरू कर दिया।
बाहर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ का रहने वाला रेहान का परिवार पंजाब में रहता है। उसके पिता और दो भाई घरों में खाना बनाकर परिवार का गुजर बसर करते थे। वहीं, वारदात में शामिल गला दबाकर हत्या करने वाला विकास बदायूं के ककराला गोविंदपुर स्थित धोबी मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला किलर ने बताया कि वह रेहान से प्यार करती थी। पति को इसकी जानकारी हो गई और उसने मुझ पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी के चलते मैंने उसे मारने का प्लान बनाया। पति को शराब पिलाई। नशा होने पर उसके सीने पर बैठ गई और गला दबाकर पति को मौत के घाट उतार दिया।