कानपुर। 64 साल के बाद रमजान के महिने पर होली और जुमा साथ-साथ हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किए हैं। जुमा और रंगोत्सव पर खलल डालने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। किसी ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसे चंद मिनट के अंदर पुलिस के अद्श्य पहरी दबोच लेंगे। बृहस्पतिवार को पूरे शहर के 3544 चौराहों पर होलिका दहन होगा। इनमें 116 होलिका दहन वाली जगह को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां की पहरेदारी पीएसी, पुलिस के अलावा घुड़सवार पुलिस करेगी। इसके साथ ही गोपनीय जांच-पड़ताल के लिए एलआईयू की भी तैनाती की गई है, जो संवेदनशील इलाकों में घूम-घूम कर गोपनीय रूप से जायजा लेंगे। एआई और द्रोन, सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जा रही है।
खलल डालने वालों पर कड़ी नजर
होली पर्व को लेकर कानपुर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों पर पीएसी, आरएएफ और पुलिसबल के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। होलिका दहन स्थलों पर एलआई के जवान सादी वर्दी पर ड्यूटी देंगे। कानपुर की एसटीएफ युनिट भी सड़क पर उतर कर अरातकतत्वों पर पैनी नजर रखेगी। द्रोन और सीसीटीवी के जरिए भी रंगोत्सव में खलल डालने वालों पर नजर रखी जाएगी। आलाधिकारियों ने होली दहन से ठीक पहले संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। पीस कमेटियों के साथ बैठकों का दौर चला। मस्जिदों के बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा है। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने होली-जुमा को लेकर आलाधिकारियों के साथ बैठक भी की और दिशानिर्देश भी दिए।
पूर्वी जोन की ऐसी है सुरक्षा-व्यवस्था
होली-जुमा को लेकर शहर की सिक्योरिटी को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है। जिसमें दक्षिण जोन, सेन्ट्रल जोन और पूर्वी जोन शामिल हैं। पूर्वी जोन में 19 अति-संवेदनशील और 59 संवेदनशील जगहों पर होलिका दहन होगा। इसके साथ ही 627 सामान्य होलिका दहन होगा। इन सभी जगह पर सुरक्षा के लिए 16 इंस्पेक्टर, 278 दरोगा, 415 हेड कान्स्टेबल कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 3 क्यूआरटी, 114 होमगार्ड व 1.5 प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है।
पश्चिम जोन में भी पुख्ता बंदोबस्त
पश्चिम जोन में 52 अति-संवेदनशील 110 संवेदनशील व 888 सामान्य जगहों पर होलिका दहन होगा। यहां पर सुरक्षा के लिए 12 इंस्पेक्टर, 275 दरोगा, 315 हेड कान्स्टेबल/कांस्टेबल, 25 महिला कांस्टेबल, 2 क्यूआरटी, 60 होमगार्ड व 1.5 प्लाटून पीएसी बल तैनात किये गये हैं।
दक्षिण जोन पर भी लगाया गया पुलिसबल
दक्षिण जोन में 08 अति-संवेदनशील, 55 संवेदनशील और 1159 सामान्य जगहों पर होलिका दहन होगा। यहां पर सुरक्षा के लिए 15 इंस्पेक्टर, 354 दरोगा, 412 हेड कान्स्टेबल/कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, 08 क्यूआरटी, 120 होमगार्ड व 1.5 प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है।
सेन्ट्रल जोन में जवान तैनात
सेन्ट्रल जोन में 37 अति-संवेदनशील 61 संवेदनशील और 469 सामान्य जगहों पर होलिका दहन होगा। इन सभी जगहों पर सुरक्षा के लिए 20 इंस्पेक्टर, 210 दरोगा, 220 हेड कान्स्टेबल कांस्टेबल, 40 महिला कांस्टेबल, 6 क्यूआरटी, 70 होमगार्ड व 01 कम्पनी पीएसी तैनात किये गये हैं।
120564 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
सुरक्षा के लिए कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में 120564 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इाके अलावा ड्रोन के माध्मय से अतिसंवेदनशील/संवदेनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ससत निगरानी की जा रही है। पुलिस के आलाधिकारी केबन में बैठकर सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। शहर के अंदर दाखिल होने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
यातायात पुलिस मुस्तैद
शराब पीकर बाइक से हुड़दंग काटने वालों या फिर दो पहिया और कार से ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस के अलावा यातायात पुलिस मुस्तैद की गई है। अगर कोई नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने अलग-अलग इलाकों पर 6 ट्रैफिक इंस्पेक्टर , 75 ट्रैफिक दरोगा, 160 हेड कांस्टेबल व कांस्टेब, 15 महिला कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस और 90 होमगार्ड की तैनाती की है।
स्पेशल टीम का गठन
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि मिलावटी व अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। हर जोन में एक टीम बनाई गई है जो सिर्फ मिलावटी और अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी करेगी। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया यानि फेसबुक/एक्स/ व्हाट्सअप/यूट्यूब/इंस्टाग्राम पर भ्रामक एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडने वाली पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने हेतु टीमों का गठन किया गया है। अगर किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाला तो उसके खिलाफ पुलिस फौरन एक्शन लेगी।
रिजर्व में रखी गई है फोर्स
पुलिस फोर्स के साथ ही सीपीएमएफ, फायर टेन्डर एवं घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है। रिजर्व में पुलिस लाइन में 1.5 प्लाटून पीएसी तथा क्यूआरटी टीम को रखा गया है। सुचारू यातायात व्यवस्था व ब्रीथ एनालाइजर चेकिंग हेतु 06 यातायात निरीक्षक, 75 यातायात उ0नि0, 160 हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल टैफिक पुलिस, 15 महिला कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस व 90 होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस।
कानपुर में बदला नमाज का समय
कानपुर की जामा मस्जिद कमेटियों ने भी नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है। कानपुर में मस्जिद प्रबंधन ने बाहर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब, जुमे की नमाज 14 मार्च को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी। मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें। मस्जिद कमेटी ने यह भी कहा है कि अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है। अगर कहीं कोई समस्या होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।