Aligarh wedding scandal: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक चर्चा का विषय बना दिया है। यहां एक महिला ने अपनी ही बेटी की शादी से महज नौ दिन पहले एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और परेशान भी। रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर सास अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, जाते-जाते घर की अलमारी से ढाई लाख रुपए नकद और सोने के जेवर भी साथ ले गई। अब बेटी तो रह गई सिंगल और सास बन गई दुल्हन! पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी है, लेकिन मामला लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गया है।
जानिए पूरा मामला
यह अनोखा किस्सा Aligarh के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी Aligarh के ही दादों थाना क्षेत्र के युवक से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय थी और तैयारियां भी पूरे जोर-शोर से चल रही थीं। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह खुशी चुपचाप एक ‘सास-ड्रामा’ में बदल जाएगी।
2 अप्रैल को लड़की के परिवार ने होने वाले दामाद को ‘शगुन’ में एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया। बस, यहीं से सासू मां का दिल भी गिफ्ट के साथ-साथ दामाद पर आ गया। फोन का फायदा उठाते हुए दोनों के बीच लंबी-लंबी बातचीत शुरू हो गई। शुरुआत में सबको लगा कि सास दामाद से अच्छे रिश्ते बना रही है, लेकिन बात धीरे-धीरे “बिलकुल फिल्मी” होती गई।
कैसे की पूरी प्लानिंग?
बताया जा रहा है कि रविवार को दामाद अपने घर से शादी के कपड़े खरीदने के बहाने निकला। फिर अपने पिता को फोन करके कहा, “मैं जा रहा हूं, ढूंढने की कोशिश मत करना।” इसके बाद फोन बंद हो गया।
जब शाम तक लड़का घर नहीं लौटा, तो परिवारवालों ने लड़की के घर फोन किया, लेकिन वहां से जो खबर मिली, उसने सबके होश उड़ा दिए।
लड़की की मां, यानी दूल्हे की सास भी उसी दिन घर से गायब थी। जब बेटी के पिता ने अलमारी चेक की तो देखा कि करीब ढाई लाख रुपए नकद और सोने के जेवर भी गायब हैं।
यहां पढ़ें: एक्साइज ड्यूटी में अचानक इज़ाफा! क्या अब और महंगा होगा पेट्रोल-डीजल? सरकार ने तोड़ी चुप्पी…
इलाके में चर्चा, पुलिस परेशान
अब यह मामला पूरे गांव में चटखारे लेकर सुनाया जा रहा है। लोग कह रहे हैं, “सास ने बेटी की विदाई नहीं की, खुद की करवा ली!”
वहीं, लड़की के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। Aligarh पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला पहले ही ‘बोल्ड स्टोरी ऑफ द ईयर’ बन चुका है।
अब सवाल ये है – शादी में बरात किसके लिए आएगी? सास के लिए या बेटी के लिए?