Diabetes Symptoms and Precautions हमारा शरीर समय-समय पर कुछ ऐसे संकेत देता है, जिनसे हमें अंदाज़ा लग सकता है कि हमारे अंदर कोई बीमारी जन्म ले रही है। लेकिन अक्सर लोग इन संकेतों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिसका नतीजा आगे चलकर गंभीर हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में बता रहे हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है।वो है मधुमेह यानी डायबिटीज़।
पेशाब में चींटियों का लगना – एक गंभीर संकेत
बहुत से लोगों ने यह महसूस किया होगा कि पेशाब करने के बाद उस जगह पर चींटियां जमा हो जाती हैं। दरअसल, यह एक गंभीर संकेत हो सकता है कि आपके पेशाब में शुगर की मात्रा ज़्यादा है। पेशाब में शर्करा आने का मतलब है कि शरीर में ग्लूकोज़ का स्तर असामान्य रूप से बढ़ गया है, जो डायबिटीज़ का एक बड़ा संकेत है।
डायबिटीज़ क्यों होती है?
मधुमेह आमतौर पर अनुवांशिक यानी पैदाइशी कारणों से हो सकती है, लेकिन अक्सर इसके लक्षण 35 वर्ष की उम्र के बाद दिखाई देते हैं। इसके अलावा, पैंक्रियाज़, थायरॉयड, प्रेगनेंसी, लिवर जैसी समस्याएं भी इस रोग को जन्म दे सकती हैं। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर को प्रभावित करती है, और शुरुआती समय में इसके लक्षण बहुत हल्के होते हैं।
डायबिटीज़ के शुरुआती लक्षण
बार-बार पेशाब आना
बहुत तेज़ भूख लगना
बार-बार प्यास लगना
पेशाब के बाद चींटियां लगना
अचानक वज़न कम होना
थकान और कमजोरी
शरीर में खुजली होना
हाथ-पैरों में झनझनाहट
घाव का देर से भरना
पुरुषों में नपुंसकता जैसी समस्या
बच्चों में भी बढ़ रहा है खतरा
पहले मधुमेह को उम्रदराज़ लोगों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब यह बच्चों में भी बड़ी तेज़ी से फैल रही है। बदलती जीवनशैली, जंक फूड, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और तनाव इसके प्रमुख कारण बन चुके हैं।
क्या करें बचाव के लिए
संतुलित और हेल्दी डाइट लें
नियमित व्यायाम करें
समय-समय पर शुगर की जांच कराएं
मीठी चीज़ों से परहेज करें
तनाव से बचें और नींद पूरी लें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। news1india इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है। यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें।