IPO GMP : Borana Weaves लिमिटेड ने अपना पब्लिक ऑफर 20 मई (मंगलवार) को पेश किया था, जो आज 22 मई (गुरुवार) को समाप्त हो रहा है। इस आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, खासकर रिटेल निवेशकों के बीच इसकी काफी मांग देखने को मिल रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि निवेशकों को इससे बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना नजर आ रही है।
कितने रिटेल निवेशकों ने किया आवेदन?
कंपनी ने रिटेल कैटेगरी के लिए कुल 6,70,800 शेयर्स आरक्षित किए थे। लेकिन सुबह 9:02 बजे तक इस श्रेणी में 5.17 करोड़ से ज्यादा एप्लिकेशन आ चुके हैं। अगर कुल आंकड़ों की बात करें, तो कंपनी ने आईपीओ के तहत 36,89,457 शेयर्स जारी करने का लक्ष्य रखा था, मगर अब तक 10.87 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इससे पता चलता है कि निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
सुबह 9:06 बजे के आंकड़ों के अनुसार, Borana Weaves का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹60 चल रहा है। इसका मतलब यह है कि शेयर की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹216 के इश्यू प्राइस पर ₹60 जोड़कर लगभग ₹276 प्रति शेयर हो सकती है। इस हिसाब से निवेशकों को करीब 27% तक का लाभ मिलने की संभावना है।
इश्यू प्राइस और प्राइस बैंड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट के मुताबिक इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। यानी इश्यू प्राइस अधिकतम ₹216 हो सकता है। निवेशकों को अलॉटमेंट के बाद ही इसका फाइनल इश्यू प्राइस पता चलेगा।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी को हाई कोर्ट से…
खरीदने होंगे कितने शेयर्स ?
Borana Weaves ने अपने आईपीओ के लिए लॉट साइज 69 शेयर्स तय किया है। इसका मतलब यह है कि एक लॉट लेने के लिए आपको न्यूनतम ₹14,904 का निवेश करना होगा। चूंकि यह एक Mainboard IPO है, इसलिए इसमें न्यूनतम निवेश ₹15,000 से कम ही रहेगा।
रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर कौन हैं?
इस आईपीओ के लिए Kfin Technologies Limited को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। वहीं, Beeline Capital Advisors Private Limited को इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। Borana Weaves का मुख्यालय गुजरात के सूरत शहर में है और कंपनी की स्थापना 1975 में हुई थी। यह एक टेक्सटाइल कंपनी है जो फाइबर से लेकर तैयार फ़ैब्रिक तक का निर्माण करती है। खासतौर पर यह कंपनी सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक का उत्पादन करती है, जिसे ब्लीच नहीं किया गया होता। इन उत्पादों का उपयोग परिधान, इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर जैसे क्षेत्रों में होता है।