Tesla showroom Mumbai launch:भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में कदम रख दिया है। एलन मस्क की अगुवाई वाली यह कंपनी 15 जुलाई 2025, मंगलवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सीटी मॉल में अपना पहला शोरूम खोल चुकी है। यह खबर लंबे समय से चर्चा में थी, लेकिन अब जाकर भारतीय ग्राहकों के लिए टेस्ला की कार खरीदना एक हकीकत बन गया है। इससे पहले सिर्फ अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब देश में टेस्ला का आधिकारिक आगमन हो चुका है।
कौन सी टेस्ला कार पहले आएगी?
फिलहाल, कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल Model Y SUV के साथ भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। यह वही कार है, जो अमेरिका और चीन जैसे बड़े बाजारों में पहले से ही काफी पसंद की जा रही है। माना जा रहा है कि 1 अगस्त 2025 से भारत में इस मॉडल की पहली डिलीवरी शुरू हो सकती है। हालांकि शुरुआत में सिर्फ एक ही मॉडल उपलब्ध होगा, लेकिन जैसे-जैसे टेस्ला को भारत में बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा, कंपनी धीरे-धीरे अपने दूसरे मॉडल्स भी पेश कर सकती है।
भारत में सबसे बड़ी परेशानी – भारी इम्पोर्ट ड्यूटी
टेस्ला की भारत में एंट्री में सबसे बड़ी रुकावट बनी रही है विदेशी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाली भारी आयात शुल्क। भारत में विदेशी EVs पर करीब 70% तक की इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे इनकी कीमत आम ग्राहकों की पहुंच से बाहर हो जाती है। एलन मस्क ने इस मुद्दे को कई बार सार्वजनिक मंचों पर उठाया है और भारत सरकार से इस पर राहत देने की अपील भी की थी। हालांकि अभी कोई बड़ी रियायत नहीं मिली है, लेकिन टेस्ला ने फिर भी भारत में अपनी शुरुआत कर ली है, जो एक साहसिक कदम माना जा रहा है।
भविष्य की उम्मीदें
टेस्ला की एंट्री से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को नई रफ्तार मिल सकती है। ग्राहक अब हाईटेक और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की ओर तेजी से आकर्षित हो सकते हैं। आने वाले समय में यदि सरकार आयात शुल्क में राहत देती है, तो टेस्ला की कारें और भी सस्ती होकर ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती हैं।