New rule of ATM withdrawal: अगर आप एटीएम तक तो पहुंच गए लेकिन अपना डेबिट कार्ड घर भूल गए, तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। अब आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। वो भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन और UPI ऐप की मदद से। देश के बड़े बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI, PNB, Axis Bank और UCO Bank अब UPI आधारित कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा दे रहे हैं।
कैसे करें कार्डलेस कैश विड्रॉल?
बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
एटीएम मशीन पर जाएं और स्क्रीन पर “Cardless Cash Withdrawal” या “UPI Cash Withdrawal” ऑप्शन को चुनें।
अब स्क्रीन पर एक QR कोड या ट्रांजैक्शन कोड दिखाई देगा।
अपने मोबाइल में PhonePe, Google Pay, Paytm या BHIM जैसे कोई भी UPI ऐप खोलें।
एटीएम स्क्रीन पर दिखे QR कोड को स्कैन करें या कोड दर्ज करें।
जितना पैसा निकालना है, वह अमाउंट डालें और UPI PIN डालकर ट्रांजैक्शन को कन्फर्म करें।
कुछ सेकंड में ही एटीएम से आपका कैश निकल जाएगा। बिना किसी कार्ड के।
SBI YONO यूज़र्स के लिए खास तरीका
अगर आप SBI कस्टमर हैं और YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो ‘YONO Cash’ का ऑप्शन चुनें।
यहां से एक 6 अंकों का कोड जनरेट करें और फिर ATM में जाकर उसी कोड को डालें। इसके बाद तुरंत कैश मिल जाएगा।
किन बैंकों की सुविधा?
SBI – YONO Cash
ICICI बैंक – iMobile ऐप
HDFC बैंक – HDFC ऐप और UPI
Axis बैंक – Axis Pay और UPI
PNB – PNB One
UCO बैंक – UPI सपोर्ट
फायदे क्या हैं?
अगर कार्ड भूल गए हैं, तो भी पैसे मिल सकते हैं।
कार्ड क्लोनिंग और स्किमिंग से बचाव।
सीनियर सिटीजन के लिए बेहद आसान।
UPI से रीयल-टाइम वेरिफिकेशन, जिससे ट्रांजैक्शन पूरी तरह सेफ।
पेपरलेस और एन्क्रिप्टेड ट्रांजैक्शन।
ध्यान देने वाली बातें
आपके पास एक्टिव UPI ऐप वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है।
बैंक और ATM में UPI कैश विड्रॉल का सपोर्ट होना चाहिए।
बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।
बैंक की तरफ से UPI लिमिट तय की जा सकती है।
UPI PIN या OTP किसी के साथ शेयर ना करें।
अब पैसे निकालने के लिए कार्ड का होना ज़रूरी नहीं रहा। UPI टेक्नोलॉजी ने कैश विड्रॉल को ना सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा सुरक्षित भी बना दिया है। इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप कहीं भी और कभी भी कैश निकाल सकते हैं। बस अपने फोन के जरिए।