Amity Video Viral : उत्तर प्रदेश के लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक छात्रा दूसरे छात्र को कार में पीटती ही नज़र आ रही है। ये छात्रा बीए एलएलबी सेकंड ईयर की एक स्टूडेंट है जो अपनी ही क्लास के स्टूडेंड को कार के अंदर बिठाकर उसे पीट रही है। आपको बता दें कि ये घटना बीते महीने अगस्त की 26 तारीख का है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीड़ित के पिता ने दर्ज कराई FIR
कार के अंदर छात्रा जिस छात्र को पीटती ही दिख रही है उसी के पिता ने इस वारदात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक पीटते नज़र आ रहे छात्र का नाम शिखर केसरवानी है और उसके पिता का नाम मुकेश केसरवानी है। उन्होंने अपने बेटे के साथ हुई इस घटना को लेकर पांच छात्रों के खिलाफ चिनहट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि शिखर एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद ठीक होकर कॉलेज लौट रहा था। और जहान्वी नाम की एक छात्रा ने कार के अंदर उसे बिठाया और एक मिनट के अंदर 36 थप्पड़ जड़ दिए।
यह भी पढ़ें : Dewali gift बना नया GST slabs,दूध, दवाएं और रोटी हो गई टैक्स…
पुलिस ने शुरु की कार्यवाई
शिखर केसरवानी के पिता की दर्ज कराई गई एफआईआर को पुलिस ने स्वीकार कर इस मामले की तहकीकात शुरु कर दी है। शिखर के अनुसार, वह अपने दोस्त के साथ हैनीमैन चौराहे से कार में बैठकर एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचा था। पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद, उसकी क्लासमेट जान्हवी मिश्रा अपने चार दोस्तों – आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ वहां आई। उन्होंने शिखर को जबरदस्ती कार में बैठाया और उसे गालियां देने लगे।