Udaipur Murder Case: मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड KanhaiyaLal Hatyakand में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. हत्याकांड के दोनों आरोपियों के पाकिस्तान Pakistan Connection के साथ संबंध निकले हैं.
जिसकी प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव Rajendra Jatav ने पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह मामला दो धर्मों की लड़ाई का नहीं, बल्कि आतंकी हमला है. दो में से एक आरोपी गौस मोहम्मद साल 2014-15 में 45 दिन कराची में ट्रेनिंग लेकर आया है. उसका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है.
आरोपियों का पाक संबंध- गृह राज्य मंत्री
वहीं, साल 2018-19 में गौस मोहम्मद अरब देशों में भी गया था. पिछले साल नेपाल में भी इसकी लोकेशन सामने आई. ऐसे में आरोपी गौस मोहम्मद का कनेक्शन सीधे तौर पर पाकिस्तान से है, तो राजस्थान सरकार ने अब पूरा मामला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA को सौंप दिया है. जल्द ही पूरी जानकारी निकलकर सामने आ जाएगी.
NIA को सौंपी गई जांच
अभी जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई है. उसमें खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बर लगातार पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में थे और दोनों ही पाकिस्तान के 8 से 10 नंबर पर लगातार बात कर रहे थे. अब इस घटना की जांच के लिए NIA को अगर सहयोग की आवश्यकता होगी तो SOG सहायता करेगी.
भारत की शांति खराब करने की साजिश- राजेन्द्र जाटव
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा, ‘उदयपुर की यह घटना विदेशों में बैठी आतंकी ताकतों की भारत की शांति को खराब कर हिंदू-मुस्लिमों के बीच दंगे करवाने की सोची समझी साजिश थी. जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान हथेली पर लेकर दोनों आरोपियों को पकड़ा है, उन पांचों पुलिस कर्मियों को गैलंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा. साथ ही पांचों पुलिस कर्मियों का प्रमोशन किया जाएगा.
वहीं, इस वीभत्स घटना को लेकर PFI ने भी निंदा की है. PFI का कहना है कि इतनी कट्टरता ठीक नहीं हैं. यह देश का अमन चैन खराब कर सकती है. दोनों आरोपियों को जुर्म के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.