Atiq Ahmed Murder: पहले से ही सता रहा था माफिया को मौत का डर.. आर्म्स डीलर से क्या थी दुश्मनी?

प्रयागराज: असद और गुलाम के बाद अब अतीक और अशरफ का हो गया खात्मा। अतीक का गेम ओवर.. शनिवार रात प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की ह्त्या कर दी गई.. पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रही थी.. पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक-अशरफ से सवाल कर रहे थे.. तभी तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर पर गोली मार दी गई.. अब अहमद ब्रदर्स का दुश्मन कौन ? कौन हैं जिसने माफिया का गेम ओवर कर दिया….

आर्म्स डीलर का हाथ

अतीक और अशरफ के हत्या के पीछे जिसका हाथ है वो है आर्म्स डीलर। फिलहाल पुलिस तीनों हत्यारों से पूछताछ कर रही है.. तीनों हत्यारे.. अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और रोहित उर्फ सनी ने आखिर क्यों अतीक और अशरफ की हत्या की। अभी पुलिस इसे लेकर हर एंगल से पूछताछ कर रही है। अतीक का पंजाब से कनेक्शन बताया जा रहा है.. आशंका जताई जा रही है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या इसलिए की गई क्योंकि डर था कि दोनों..कई राज से पर्दा उठा सकते हैं.. दो दिन पहले ही बेटे की मौत से अतीक पूरी तरह से टूट गया था.. इसी का फायदा पुलिस उठाना चाह रही थी लेकिन आखिरी वक्त में माफिया का खेल खत्म हो गया..

माफिया की आंखो में पहले से ही मौत का डर साफ़-साफ झलक रहा था। … उसे कई बार ये बोलते हुए देखा गया था कि उसकी जान को खतरा है.. इसलिए उसने 18 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा था कि मेरी जान को खतरा है.. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये अर्जी खारिज कर दी और 15 अप्रैल को उसका कत्ल कर दिया गया

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version