यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस: 23 अपर पुलिस अधीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यह तबादला एक्सप्रेस आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब पीपीएस अधिकारियों के बीच चली है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

UP Police

UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक दक्षता और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद में एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। आईएएस, आईपीएस और अब पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में, 23 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है, जबकि कुछ अधिकारियों के पूर्व में हुए तबादलों को निरस्त भी कर दिया गया है।

ये फेरबदल दिखाता है कि सरकार अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अधिकारियों को उनके नए कार्यक्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी गई हैं, जिसका सीधा असर प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था पर देखने को मिलेगा। इस तबादला सूची में कई युवा और अनुभवी अधिकारी शामिल हैं जिन्हें महत्वपूर्ण जिलों और इकाइयों में जगह मिली है।

प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में UP Police उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। हाल ही में हुए बड़े स्तर के फेरबदल में पीपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपकर उनके अनुभव का लाभ लेने का प्रयास किया गया है। अधिकारियों की दक्षता और अनुभव के आधार पर उन्हें विभिन्न पुलिस इकाइयों, जिलों और विशेष प्रकोष्ठों में तैनात किया गया है। इस कदम से न केवल पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा आएगी, बल्कि प्रशासनिक संतुलन को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इस तबादला सूची में बी.एस. वीर कुमार को उपसेनानायक 47वीं वाहिनी पीएससी गाजियाबाद की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यलय लखनऊ और डॉ. संजय कुमार को उपसेनानायक 27वीं वाहिनी पीएससी सीतापुर बनाया गया है। सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण पद है।

अमेरिका-जॉर्जिया में छिपा ‘डरपोक’ डॉन अब तिहाड़ की सलाखों में! लॉरेंस गैंग का हथियार सप्लायर और वेंकटेश गर्ग धर दबोचे गए, भारत में बजेगी घंटी!

मुख्य तबादले और नई तैनाती

तबादलों के इस क्रम में कुछ अधिकारियों के आदेश निरस्त भी किए गए हैं, जैसे कि संतोष कुमार द्वितीय। यह दर्शाता है कि प्रशासनिक समीक्षा के बाद फैसलों में बदलाव भी किया जा रहा है।

सीताराम को अपार पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यलय पुलिस महानीदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण विधिक कार्य की जिम्मेदारी मिली है। सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि सुमित शुक्ला को शामली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और संतोष कुमार सिंह प्रथम को गोरखपुर में अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है।

ये UP Police तबादले न केवल व्यक्तिगत अधिकारियों के लिए नई चुनौतियां लेकर आए हैं, बल्कि पूरे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावित करेंगे। सरकार का यह कदम 2025 की प्रशासनिक प्राथमिकताओं को स्पष्ट करता है।

UP Police अपर पुलिस अधीक्षकों की सूची (नई तैनाती के साथ)

क्र.सं. अधिकारी का नाम नई जिम्मेदारी/पद
1 बी.एस. वीर कुमार उपसेनानायक 47वीं वाहिनी पीएससी गाजियाबाद
2 सच्चिदानंद अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यलय लखनऊ
3 डॉ. संजय कुमार उपसेनानायक 27वीं वाहिनी पीएससी सीतापुर
4 सुबोध गौतम अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई
5 नृपेंद्र अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट
6 निवेश कटिहार अपार पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ
7 दिनेश कुमार पुरी अपार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर
8 संतोष कुमार द्वितीय तबादला निरस्त
9 सीताराम अपार पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यलय पुलिस महानीदेशक उ.प्र. लखनऊ
10 सिद्धार्थ वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर
11 सुमित शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक शामली
12 ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर
13 अशोक कुमार सिंह प्रथम अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच
14 संतोष कुमार सिंह प्रथम अपार पुलिस अधीक्षक सुरक्षा गोरखपुर
15 राजकुमार सिंह प्रथम अपार पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ
16 जितेंद्र कुमार श्रीवास्त्व अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी उ.प्र. लखनऊ (सम्बद्ध-यूपी एसआई एफएस)
17 रामानंद प्रसाद कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस
18 जितेंद्र कुमार प्रथम अपर पुलिस अधीक्षक उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ
19 चिरंजीव मुखर्जी अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट
20 श्वेताभ पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एटा
21 आलोक कुमार जयसवाल अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़
22 शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्त्व अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सहारनपुर
23 डॉ. राकेश कुमार मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर

 

Exit mobile version