लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में देररात पुलिस ने खूंखार बदमाश हसीन को एनकाउंटर में मार गिराया। मारा गए अपराधी पर 25 से ज्यादा मुकदमे थे और उस पर 50 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा हुआ था। हसीन के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह अपने साथियों के साथ गोकशी करने के इरादे से आया हुआ है। पुलिस ने हसीन और उसके साथियों को घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। जिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में हसीन को गोली लग गई, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फाएदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहे। मौके से पुलिस ने अवैध पिस्टल और कार बरामद की है।
हापुड़ के कपूरपुर इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि गो तस्कर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। वह गोकशी करने की फिराक में एक ठिकानें पर पहुंचे हैं। ऐसे में पुलिस ने देररात मौके पर पहुंच कर बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हसीन की गोली लगने से मौत हो गई। हसीन जंगलों में गोकशी की फिराक में था.। बदमाश संभल का रहने वाला है, जिसपर 25 से ज्यादा अपराधिक मामले अलग-अलग जनपदों में दर्ज है।
एसपी हापुड कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि देर रात्रि में डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि गौकश बदमाश गौकशी के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशुओं को एकत्रित कर परिवहन करने की फिराक में है। पूरपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गई। कार सवार बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएससी धौलाना भेजा गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों द्वारा बदमाश को मृत घोषित किया गया है।
मृत बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार निवासी ग्राम मैनौटा, थाना असमोली, जनपद सम्भल के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हसीन थाना असमोली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था और उस पर गोकशी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में करीब 25 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन जय सिंह ने बताया कि मारे गए बदमाश हसीन पर हापुड़, मुजफ्फरनगर, सम्भल, अमरोहा और गौतमबुद्धनगर जिलों में गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसपी ने कहा कि हापुड़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बता दें, दो दिन पहले यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ में 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वाकिफ पर गो तस्करी, चोरी, हत्या और लूट 44 मामले आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर में दर्ज थे। वाकिफ यूपी का सबसे बडा गो तस्कर था। गोरखपुर पुलिस के अलावा अन्य जनपदों की पुलिस उसे तलाश रही थी।
