Ballia: गरीब परिवार पर टूटा आफत का पहाड़, ईटों से भरी ट्राली से गिरकर 25 वर्षीय मजदूर की मौत

Breaking news: युपी के बलिया में एक गरीब परिवार पर उस वक्त आफत का पहाड़ टूट पड़ा जब सुबह सवेरे ईटों से भरी ट्राली से गिरकर 25वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर सूरज गाजी पुर जनपद के विसंभर पुर गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है। मामला नरही थाना के बगल का है।

Exit mobile version