नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद 5 मुकाबलों की टी-20 श्रृखंला खेली जा रही है. टी-20 सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया हार गई है. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत सीरीज का तीसरा मुकाबला गंवाती है, तो टीम इंडिया को 5 मैचों की श्रृखंला से हाथ धोना पड़ेगा. कैरिबियाई टीम अभी सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है.
टेस्ट सीरीज से हुई वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत
टीम इंडिया ने अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत दो मैचों की पांच दिवसीय टेस्ट मैचों से की. सीरीज के पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच खेला था. इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 20 जुलाई को हुई, ये मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया.
2-1 से भारत के पक्ष में रहा वनडे का नतीजा
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा की नेतृत्व में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेलने उतरी. सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया. ब्रिजटाउन में खेले इस मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वनडे सीरीज के बाकी के दो मुकाबले 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेले गए. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बिना खेलने उतरी. दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से और तीसरे मुकाबले को भारत ने 200 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. इस तरह टीम इंडिया वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही.
जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मुकाबला
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 8 अगस्त यानी आज शाम 8.00 बजे खेला जाएगा. टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.30 बजे उछाला जाएगा. ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. टी-20 मैच का प्रसारण टीवी पर डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. इसके अलावा आप इसको जियो सिनेमा एप पर भी इसको लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.