समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है। बता दें कि वकील के भेष में आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने यह जूता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका। वहीं मौके पर मौजूद समर्थकों ने हमलावर को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर कापी तेजी से वायरल हो रहा है।
लखनऊ : कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता
सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पीटा
युवक के साथ मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा गया युवक
आकाश सैनी नाम के युवक ने फेंका जूता
पुलिस युवक को लिया हिरासत में लेकर विभूतिखंड थाने ले गई@SwamiPMaurya… pic.twitter.com/AWS1HGOUyu
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) August 21, 2023
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी की शिनाख्त आकाश सैनी के तौर पर हुई हैं और वह स्वामी प्रसाद मौर्य की लगातार बयानबाजी को लेकर आहत था। जब पुलिस आरोपी आकाश सैनी को लेकर जा रही थी तो उसने मीडिया को बताया कि वह पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति है, लेकिन जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य रांमचरित मानस, केदारनाथ और बदरीनाथ को लेकर बयाने दे रहे थे। वह उससे आहत था। फिलहाल पुलिस ने आरोपि को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्या इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मलेन में भाग लेने गए थे, वहीं पर युवक ने उप पर जूता फेंका।
फरवरी में भी काली स्याही का शिकार हुए थे स्वामी प्रसाद मौर्य
आपको बता दें कि रामचरितमानस के खिलाफ बयान देने के बाद विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसी साल की फरवरी में भी काली स्याही फेंकी गई थी। वाराणसी से सोनभद्र जाने के दौरान रास्ते में स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के कथित स्वागत में कुछ लोग फूल- माला लेकर खड़े थे। जैसे ही काफिला वहां पहुंचा तो फूल-माला देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य वहां रूक गए और माला लेकर खड़े लोगों ने उन पर स्याही फेंक दी और काले झंडे दिखाए।