फतेहपुर: जिले में शनिवार को यमुना नदी में नाव पलटने की घटना के बाद पीड़ितों के परिवारों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है और उन्हें हर तरह की सांत्वना और सहयोग का आश्वासन दिया जा रहा है. आज राज्य सरकार के मंत्री संजय निषाद मौके पर पहुंचे और किशनपुर थाने से पूरी घटना की जानकारी ली.
साथ ही उन्होंने आगे भी त्वरित कार्यवाही जारी रखने का निर्देश दिया. किशनपुर थानाध्यक्ष से जानकारी लेने के बाद हादसे में मरने वाले के परिजनों से मिलकर सरकार और प्रशासन की तरफ से हर हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाते हुए इस दुखद घटना में अफसोस जताया.
उन्होंने प्रशासन को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इस घटना के बाद पहले कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मौके पर पहुंचे और लापता लोगों को ढूंढ़ने के निर्देश दिए साथ ही पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.
इससे पहले बीती शाम सांसद व जिले की केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची थीं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, साथ ही नदी पर जल्द से जल्द पुल बनाने की बात कही. गुरुवार को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के यमुना नदी पार कर फतेहपुर जिले में आ रहे करीब 40 यात्री तेज हवा के कारण नाव पलट जाने से हादसे का शिकार हो गये.
यमुना में 30 लोग डूबे, 04 के शव बरामद
बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते नाव पलट गई. इस हादसे में यमुना नदी में 30 लोग डूबे गये. हालांकि बचाव दल ने पहले ही दिन गोताखोरों की मदद से चारों के शव निकाले, जबकि 08 ने खुद तैरकर जान बचाई. बाकी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. यमुना नदी में नाव पलटने की घटना में बांदा और फतेहपुर दोनों जिलों के लोग हादसों का शिकार हुए हैं.
ये भी पढ़ें – बांदा नाव दुर्घटना: 8 और शव मिले अब तक 11 की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी







