बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की बड़ी खेप बरामद की है साथ ही चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह छत्तीसगढ़ सहित दूसरे कई राज्यों से गांजा मंगवाते थे। इसके बाद उसे लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या सहित कई जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस अब इन चारों आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। ताकि उसे ध्वस्त किया जा सके।
बाराबंकी की लोनीकटरा थाने पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने करीब 20 किलो गांजा बरामद करने के साथ ही 4 लोगों को दहिला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कौशिक, दिनेश प्रताप सिंह इंद्र बहादुर सिंह पुत्र अंशु सिंह और सत्यम राजपूत शामिल हैं।
इस बीच बाराबंकी के एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के पास से कुल 19 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
वहीं एएसपी ने बताया कि आरोपी कौशिक मिश्र गैंग का सरगना है। जो अपने बाकी साथियों की मदद से छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों से गांजा मंगवाता था। फिर उसे लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या सहित बाकी जिलों में सप्लाई किया जाता था। फिलहाल सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। ताकि इनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।