CM योगी की चेतावनी के बाद बड़ा एक्शन, उमेश हत्याकंड में पहला एनकाउंटर, ढेर हुआ अतीक का करीबी अरबाज

प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया है। वहीं बाकि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। उसे अरबाज ही चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी था। सल्लापुर का रहने वाला शातिर अरबाज अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

Exit mobile version