बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों पर राइफल तान दी। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों से कुछ कहासुनी हुई उसके बाद सीतापुर जनपद में कार्यरत सिपाही जो छुट्टी पर गांव आया था। उसने राइफल निकाल ली। इससे नाराज विपक्षी सहित अन्य ग्रामिणों ने सिपाही से राइफल छीनने की कोशिश की और काफी देर तक धक्का- मुककी होती रही। वहीं मौजूद अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही से छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया है और अन्य कार्रवाई कर रही है।
वहीं पूरा मामला बाराबंकी जनपद के देवा थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव का है। इस गांव का रहने वाला सीतापुर जनपद में कार्यरत सिपाही प्रदीप मिश्रा का गांव के अन्य विपक्षियों से जमीनी विवाद चल रहा था। आज इसी को लेकर सिपाही और विपक्षियों से कहासुनी होने लगी। जिसके बाद सिपाही ने अपने पास रखी राइफल निकाल ली और विपक्षियों पर तान दी। सिपाही द्वारा राइफल दिखाने से ग्रामीण उग्र हो गए। विपक्षियों सहित ग्रामीणों ने सिपाही को पकड़कर उससे राइफल छीन ली और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना से मौके पर पहुंची देवा पुलिस ने ग्रामीणों से सिपाही के द्वारा छीनी गई राइफल बरामद कर ली है और अन्य कार्यवाई कर रही है।
वहीं जमीनी विवाद को लेकर लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। जमीनी विवाद लगतार यूपी में बढ़ता ही जा रहा है। इससे पहले भीकई मामले सामने आए जिसमें जमीनी विवाद के लिए किसी ने अपने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया तो किसी ने जमीन को हत्याने के लिए अपना धर्म ही बदल लिया।