Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज, राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात

Rajnath Singh Visit Lucknow : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज, राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात

राजधानी लखनऊ को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवर लीफ का लोकार्पण करेंगे। लखनऊ से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतीवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। रक्षामंत्री दो दिवसीय दौरेे पर 9 फरवरी को सांय चार बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

बात दें कि 4:30 बजे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पथ को एयरपोर्ट से जुड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लोवर लीफ का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद शाम 05:15 बजे 5 ए कालिदास मार्ग दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे।

10 फरवरी को प्रात:09:20 पर वृंदावन कॉलोनी जाएंगे और 10:00 से वाल्मीकि मेन हॉल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे व्यास हैंगर-1 वृंदावन कॉलोनी में आयोजित “एडवांटेज उत्तर प्रदेश-डिफेंस कॉरिडोर” विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे। सेमिनार के उपरांत 6:05 पर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 6:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे।

एयरपोर्ट पहुंचना हुआ आसान

बता दें कि लखनऊ के एयरपोर्ट पहुंचना अब आपके लिए आसान होगा। क्योंकि शहीद पथ से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तकअलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है। फ्लाी ओवर का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिेह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानत गुरुवार की शाम करेंगे। जिसके बाद न केवल चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक पहुंचना आसाना हो जाएगा, बल्कि कानपुर रोड पर रोजाना लगने वाला जाम भी बहुत कम हो जाएगा. शहीद पथ से एयरपोर्ट जाने और आने वाले लोगों को कानपुर रोड पर नहीं आना पड़ेगा. ड्राइवर के जरिए सीधे एयरपोर्ट से शहीद पथ पर पहुंच जाएंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और g20 सम्मिट से ठीक पहले इस पुल के लोकार्पण होने से विदेशी-देसी मेहमानों को भी बहुत आराम होगा

Exit mobile version