Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
क्या है डिजिटल लाइब्रेरी, जानिए बच्चों के लिए क्यों है लाभकारी और कैसे करेगी काम

Education Budget 2023: क्या है डिजिटल लाइब्रेरी, जानिए बच्चों के लिए क्यों है लाभकारी और कैसे करेगी काम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार का बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने तमाम योजनाओं और कार्यों के लिए ऐलान किया। बता दे कि कई नई योजनाओं की घोषणा की है। बजट मे किसानों, रियल एस्टेट, विज्ञान, महिलाओं, युवाओं और रक्षा के लिए सरकार ने दिल खोलकर खर्च करने की बात कही है। वही इसके साथ ही एजुकेशन क्षेत्र में सरकार डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का ऐलान किया है। सरकार के ऐलान के बाद यह लाइब्रेरी चर्चा में बनी हुई है। क्या आप जानते हैं ये डिजिटल लाइब्रेरी क्या है?

डिजिटल लाइब्रेरी एक ऐसी पुस्तकालय होती है जहां किताबों का डिजिटल वर्जन जो है वो उपलब्ध होता है। वहीं इसके साथ ही किताबों के इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में टेक्स्ट, फोटों, वीडियो या ऑडियों भी शामिल होते हैं। डिजिटल लाइब्रेरी को कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपनी इंटरनेट कि डिवाइस पर लॉगइन करके लाइब्रेरी का एक्सेस ले सकता है। इस लाइब्रेरी को बनाने में एक हाई स्पीड नेटवर्क, रिलेशनल डेटाबेस, सर्वर और डॉक्‍यूमेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम जैसी चीजों से सरकार डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करेगी।

छात्रों के लिए कैसे होगी ये डिजिटल लाइब्रेरी फायदेमंद

डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों के बहुत ही फायदेमंद है। क्योंकि छात्रों के फोन, लैपटॉप या टैब में लाखों किताबों वाली पूरी लाइब्रेरीसमा जायेगी। आपके हर सवालो का जवाब आपको डिजिटल लाइब्रेरी में मिल जाएगा। जिसे वह कहीं भी बैठकर एक्सेस कर सकेगा. इसके लिुए उसके पास केवल इंटरनेट इनेबल्ड डिवाइस होनी चाहिए। इस लाइब्रेरी का स्टोरेज स्पेस असीमित होगा जिससे दुनियाभर की पुस्तकों तक बच्चों की पहुंच बढ़ेगी। इसके साथ ही एक ही किताब को एक बार में लाखों छात्र पढ़ सकेंगे और इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी 24×7 एक्‍सेस की जा सकेगी।

Exit mobile version