Ghosi Bypoll: दारा सिंह पर स्याही फेंकने वाले मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर, कहा- जो किया बीजेपी के कहने पर किया

रविवार को घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले युवक ने सरेंडर कर दिया है. आरोपी ने बताया कि उसने क्यों स्याही फेंकी.

मऊ में भाजपा नेता दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले युवक ने नाटकीय अंदाज में सरेंडर कर दिया है। आरोपी युवक अपना नाम अभिमन्यु यादव बताया है। बता दें कि पत्रकारों से बातचीत में युवक ने बताया कि उसने बीजेपी नेता के ही कहने पर दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी, जिसके बाद वो घटना स्थल से फरार हो गया था, तभी से पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई थी।

आरोपी अभिमन्यु यादव ने खुद को किया सरेंडर

बता दें कि आरोपी ने कोपागंज थाने में खुद जाकर सरेंडर कर दिया है। घटना के बाद से ही पुलिस लागतार उसकी तलास में दबिश दे रही थी, जिसके बाद सोमवार सुबह 8.45 बजे वह पैदल चलता हुआ कोपागंज थाने पहुंचा। वहीं कुछ कैमारामैन भी उसके साथ थे। वहां सरेंडर से पहले कहा, “ये सब बीजेपी नेता की चाल है। बीजेपी नेता प्रिंस यादव है। उसने बोला कि तुम फेंक दो, हम लोगों का तुनाव फंस रहा है। इसी वजह से मैंने स्याही फेंक दी। उन लोगों ने कहा था कि तुमको बचा लेंगे। स्याही फेंकने के प्रकरण में मैं अकेले ही था।

अखिलेश के साथ हाथ मिलाते हुए आरोपी की फोटों

स्याही तो भाजपा नेता दारा सिंह चौहान के चेहरे पर पड़ी थी। लेकिन इसके छीटें सपा और भाजपा दोनों पर आकर गिरे। दोनों आरोपी युवक को एक- दूसरे का बताने में बुलेट स्पीड से जुट गए। वहीं आरोपी के सरेंडर के कुछ ही देर बाद अभिमन्यु यादव की अखिलेश के साथ हाथ मिलाते हुए फोटों सामने आ गई।

फिर तुरंत बाद ही अखिलेश ने सोशल मीडिया पर भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोपी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- जब आरोपी ने खुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने करवाया है तो फिर आगे क्या कहना?अभी आगे देखिएगा। हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए। घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी।

दारा सिंह का दावा, आरोपी बोल रहा झूठ

वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद दारा सिंह चौहान से जब बातचीत की गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि यह जो आरोपि है यह झूठ बोल रहा है। इसकी फोटो खुद अखिलेश यादव के साथ है। मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि ये सब सपा की बौखलाहट हैं। उनका जनाधार खत्म हो गया है, इसलिए अब यह मनगढ़ंत आरोप लगवा रहे हैं।

खास बात यह है कि जब आरोपी थाने में सरेंडर कर रहा था। उस वक्त कैमरापर्सन भी वहां मौजूद थे। ऐसे में इस बात की आशंका है कि पूरी प्लानिंग के साथ वारदात और फिर सरेंडर किया गया। लेकिन वहीं रविवार को घोसी उपचुनाव में बीजेपी केंडिडेट चौहान पर स्याही फेंकी गई थी उन पर एक युवक ने स्यागी फेंक दी। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने तलाशी कर जांच में जुट गई थी।

प्रचार के दौरान भाजपा नेता पर फेंकी थी स्याही

दारा सिंह पर इस तरह से स्याही फेंके जाने की घटना उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही थी। सुरक्षाकर्मियों और बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच उन पर हमला किया गया। उसके बाद आरोपी का भाग निकलना पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहा है। लोगों का कहना है कि स्याही की जगह केमिकल भी फेंक सकता था। या अतीक और अशरफ की जिस तरह से गोली मारकर हत्या की गई, उस तरह की भी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।

Exit mobile version