IPL 2023 में पहले ही मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) का हाल कुछ खास नहीं है लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई की बची खुची उम्मीदों पर भी अब पानी फिर गया है। मुंबई पहले ही अपनी समस्याओं से जूंझ रही थी कि अब एक और बुरी खबर आ गई है। बता दें इंग्लैंड के शानदार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर(Jofra archer) IPL 2023 से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की खराब फॉर्म से परेशान मुंबई इंडियंस(MI) की टीम को अब एक और खिलाड़ी की कमी खलेगी। जी हां ये वही जोफ्रा आर्चर हैं जिन्हें मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रूपए में खरीदा था, वही जोर्फा आर्चर जिनके आने से टीम फिर से एक और ट्रॉफी की ओर देख रही थी इतना ही नहीं ये वही जोफ्रा आर्चर हैं जिनको जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा था। लेकिन इतने बड़े-बड़े टैग के साथ आने वाले जोफ्रा आर्चर अब टीम में नहीं हैं, ताजा अपडेट है कि आर्चर की जगह टीम ने एक और इंग्लिश गेंदबाज क्रिस जॉर्डन(Chris Jordan) को साइन किया है। यानी कि आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस में जोफ्रा आर्चर नहीं बल्कि क्रिस जॉर्डन नजर आएंगे।
क्यो बाहर हुए आर्चर –
मुंबई इंडियंस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोफ्रा आर्चर फिटनेस संबंधी समस्या के चलते IPL से बाहर हुए हैं, टीम ने ये भी जानकारी दी है कि आर्चर इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं जहां वे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की निगरानी में अपना रीहैब करेंगे।
आर्चर की ऊंची दुकान के फीके थे पकवान –
जिस बड़े प्राइस और नाम के साथ आर्चर आते हैं, वे उसे IPL 2023 में जस्टीफॉय नहीं कर पाए ठीक-ठाक प्रदर्शन तो दूर बल्कि इस सीजन आर्चर को मार भी खूब पड़ी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो IPL 2023 में जोफ्रा ने 5 मैच खेले हैं जिनमें सिर्फ 2 विकेट ही वे ले पाए हैं। उन्होने इस सीजन 20 ओवरो में 9.50 की ईकोनॉमी से 190 रन लुटाए हैं।
जॉर्डन लगाएंगे रोहित की पल्टन को पार –
जोफ्रा की जगह मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रूपए में क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है। खास बात ये भी है कि जॉर्डन टीम में जुड़ भी चुके हैं। जॉर्डन पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले थे। जॉर्डन ऑक्शन में अनसोल्ड थे लेकिन अब वे मुंबई में शामिल हो चुके हैं। अगर हम क्रिस जॉर्डन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2016 से 2022 तक जॉर्डन ने सिर्फ 28 मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 89.2 ओवर किए हैं। जॉर्डन ने इस दौरान 27 विकेट लिए और 9.32 की ईकोनॉमी से 833 रन खर्च किए हैं।
कहा जा सकता है कि मुंबई को आर्चर की जगह एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिल गया है लेकिन देखना ये भी दिलचस्प होगा कि बीच IPL में एंट्री लेने के बाद क्रिस जॉर्डन अपनी गेंदबाजी से कितनी छाप छोड़ पाते हैं।